एनएसयूआई ने निकाली रैली फिर एडी कार्यालय घेरा, जानिए वजह

कॉलेजों में प्रवेश सीट बढ़ाने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने शुक्रवार को सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया। कॉलेज चौराहा से शिल्पी प्लाजा तक पैदल मार्च किया। इसके बाद एडी कार्यालय पहुंच कर घेराव किया। कॉलेजों में सीट बढ़ाए जाने की मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।

एनएसयूआई ने निकाली रैली फिर एडी कार्यालय घेरा, जानिए वजह
एडी रीवा कार्यालय के ओएसडी डॉ प्रभात पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा

रीवा। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) की जिला इकाई ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। कॉलेज चौराहा से शिल्पी प्लाजा तक पैदल मार्च किया। फिर अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा क्षेत्रीय कार्यालय रीवा का घेराव किया। करीब घंटेभर नारेबाजी उपरांत संगठन के जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने एडी रीवा कार्यालय के ओएसडी डॉ प्रभात पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष ने बताया कि सभी सरकारी महाविद्यालयों में प्रवेश कार्यवाही पूर्ण होने को है। इन सरकारी महाविद्यालयों की प्रवेशित सीट भर गई है, जबकि हजारों छात्र अभी प्रवेश से वंचित हैं। प्रवेश से वंचित कई गरीब व मध्यमवर्गीय छात्र निजी महाविद्यालयों की शुल्क देने में सक्षम नहीं हैं। अत: ऐसे वंचित छात्रों के लिए प्रत्येक महाविद्यालय में 15 से 20 प्रतिशत तक प्रवेशित सीट बढ़ाने की मंाग उठाई गई है। शीघ्र मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष सत्यम मिश्रा, सिद्धार्थ द्विवेदी, संगठन मंत्री शशिमोल तिवारी, धीरज द्विवेदी, शिवम मिश्रा, छात्र नेता सत्यम शुक्ला, जिला प्रवक्ता सर्वेश शर्मा, टीआरएस महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष प्रतीक द्विवेदी, लवकुश त्रिपाठी, जिला सचिव महेश प्रजापति, शक्ति पांडेय, देवेश शुक्ला, सौरभ मिश्रा, गौरव पांडेय, शिवांशु शुक्ला,  अर्पित तिवारी, प्रसून तिवारी, शिवम शुक्ला,  आयुष पाठक, संजीव शुक्ला, वेदनारायण तिवारी,  अनूप तिवारी, विपिन चतुर्वेदी, रामगोपाल सिंह,  शुभम पांडेय, अनुराग सिंह, अर्पित सिंह,  तिवारी, उत्तम मिश्रा, अजय सिंह, अभिषेक सिंह गहरवार,  सुशील साकेत, संस्कार त्रिपाठी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।