भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ एनएसयूआई का हल्लाबोल, 16 को घेरेंगे कलेक्ट्रेट

चुनाव आते ही छात्र संगठन भी एक्टिव हो गया एनएसयूआई ने भी भाजपा के खिलाफ हल्ला बोल दिया है । एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने पत्र वार्ता आयोजित कर बताया कि एनएसयूआई 16 सितंबर को छात्रों की समस्याओं व मुद्दों को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी। इसमें प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के अलावा रीवा जिला के पदाधिकारी शामिल होंगे।

भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ एनएसयूआई का हल्लाबोल, 16 को घेरेंगे कलेक्ट्रेट
NSUI file photo

रीवा। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने  बताया कि छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 16 सितम्बर 2023 दिन शानिवार को कलेक्ट्रेट रीवा का घेराव भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंजूल त्रिपाठी के नेतृत्व में किया जाएगा। जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि विगत कई वर्षों से भाजपा सरकार की उपेक्षा के कारण छात्र छात्राएँ जहाँ अच्छी शिक्षा ग्रहण करने से वंचित हो रहे हैं। वही शिक्षा ग्रहण करने के बाद रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहें हैं। संगठन द्वारा लगातार यह माँग की जा रही है कि रीवा में एक ही कन्या महाविद्यालय होने से छात्राओं को प्रवेश लेने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है, एक और कन्या महाविद्यालय रीवा शहर में खोला जाना चाहिए लेकिन स्थानीय नेता व भाजपा सरकार द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। जिसके कारण कई छात्राएँ शिक्षा ग्रहण करने से वंचित हो रही हैं। वहीं नई शिक्षा नीति जो भाजपा सरकार द्वारा लाई गई है । वह छात्र हित में नहीं है उससे छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है। जिसे परिर्वतित किया जाना चाहिए व पुरानी शिक्षा नीति ही लागू रहे । हमारी यह माँग हैं। लेकिन भाजपा के लोग सिर्फ अपनी कमाई का जरीया ढूढ़ रहे हैं। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार छात्र-छात्राओं को रोजगार देने में तो असफल रही हैं। साथ ही जो प्रतियोगी परीक्षाएँ आयोजित की गई हैं ।छात्रो ने दिन-रात मेहनत कर जमा-पूँजी से परीक्षा की तैयारी की वह भी भाजपा नेताओं के घोटालों की भेट चढ़ गई । जो भी प्रतियोगी परीक्षाएँ आयोजित की जाती हैं उनमें भाजपा नेता अवसर ढूढ़ने लगते हैं । छात्रों को न्याय मिले इसके लिए घेराव 16 सितम्बर को किया जा रहा हैं। पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के उपाध्यक्ष रवि सुमित सिंह उपस्थित रहें।