सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें निपटाने में नगर परिषद फिर बना सिरमौर, संभाग में पहला स्थान

संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल ने प्रदेश की 423 नगरीय निकायों की सीएम हेल्प लाइन की माह मार्च 2024 की 19 अप्रैल 24 को ग्रेडिंग जारी की है । इस ग्रेडिंग में नगर परिषद सिरमौर को प्रदेश में 17वीं पोजीशन पर रखा गया है। वही सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में नगर परिषद सिरमौर संभाग में सबसे आगे है । पहली पोजीशन मिली है।

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें निपटाने में नगर परिषद फिर बना सिरमौर, संभाग में पहला स्थान
नगर परिषद सिरमौर

423 नगरीय निकायो की सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग जारी

मप्र में नप सिरमौर को मिला 17वा स्थान

रीवा/सिरमौर।संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल ने प्रदेश की 423 नगरीय निकायों की सीएम हेल्प लाइन की माह मार्च 2024 की 19 अप्रैल 24 को ग्रेडिंग जारी की गई है ।  रीवा, सीधी,सतना, मैहर, मऊगंज सहित शहडोल संभाग में नगर परिषद सिरमौर को CM हेल्प लाइन 181 में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण में 96.17 प्रतिशत अंक A ग्रेड के साथ लगातार 14 वीं बार रीवा संभाग में प्रथम स्थान मिला है । 

जनसंपर्क प्रभारी अश्वनी तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा संचालित अति महत्वाकांक्षी जन कल्याणकारी योजना सीएम हेल्प लाइन की माह मार्च 2024 की 19 अप्रैल 2024 जारी ग्रेडिंग में प्रदेश की 423 नगरीय निकायो में नप सिरमौर को प्रदेश में 17वा स्थान मिला है ।जबकि रीवा के रीवा,सतना,सीधी, शहडोल, मऊगंज,मैहर एवं अनूपपुर जिले में प्रथम स्थान मिला है । 

मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉक्टर एस बी सिद्दीकी के द्वारा सतत निगरानी व शिकायतो पर किए गए निराकरण के कारण नगर परिषद सिरमौर 14वीं बार लगातार रीवा सम्भाग में "प्रथम" स्थान प्राप्त किया है ।

वर्तमान में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियां चल रही हैं। इसके बाबजूद भी डा. एस बी सिद्दीकी ने प्रत्येक दिवस सुबह और शाम सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए कमसे कम 2 घंटे का समय सी एम हेल्प लाइन के लिए निर्धारित किया । शिकायतों का निराकरण करते रहे । इसी मेहनत और लगन का यह परिणाम रहा कि नगर परिषद सिरमौर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी डां एस.बी. सिद्दीकी ने आज मध्य प्रदेश की 423 नगर पालिका, नगर परिषदों में 17वां एवं रीवा संभाग में ( रीवा, सीधी, सतना, शहडोल, अनूपपुर,मैंहर, एवं मऊगंज में ) लगातार 14वीं मर्तबा प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।

डा एस बी सिद्दीकी ने अधिकारियों का जताया आभार

संचालनालय भोपाल से जारी सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग में नगर परिषद सिरमौर द्वारा लगातार 14 वीं बार रीवा संभाग में प्रथम स्थान आने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉक्टर एस बी सिद्दीकी ने जिला कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, सयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन रीवा संभाग आर पी सोनी, परियोजना अधिकारी पी के पांडेय एवं एसडीएम सिरमौर आर के सिन्हा सहित वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है । साथ ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी डां. एस बी सिद्दीकी ने निकाय में पदस्थ सीएम हेल्पलाइन प्रभारी अश्वनी तिवारी सहित सभी कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।डा सिद्दीकी ने कहा की नगर परिषद सिरमौर आज रीवा संभाग के साथ ही साथ प्रदेश स्तर में भी सिरमौर बनकर उभरा है। 

 मार्च में 47 शिकायतों का निराकरण

सीएम हेल्प लाइन पोर्टल में 181 काल सेंटर एवम एप के माध्यम से प्राप्त 47 शिकायतो का मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉक्टर एस बी सिद्दीकी के निर्देशन में अश्वनी तिवारी सीएम हेल्प लाइन प्रभारी द्वारा शाखा प्रभारी से जांच उपरांत शिकायतो का निराकरण किया गया ।जिसमे आवास, पेयजल, सफाई, निर्माण की सर्वाधिक शिकायते प्राप्त हुई थी । सभी शिकायतों को संतुष्टि पूर्वक बंद करा दिया गया। 

इनका कहना है 

सीएम हेल्पलाइन मध्य प्रदेश शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना है । इसमें प्राप्त शिकायतो को सर्वोच्च प्राथमिकता से जांच उपरांत कार्यवाही की जाती है। प्रदेश में 17 वां एवम संभाग में प्रथम स्थान मिला है। हमारा प्रयास होगा की आगामी ग्रेडिंग में नप सिरमौर प्रदेश में प्रथम रहे ।

डा एस बी सिद्दीकी

मुख्य नगर पालिका अधिकारी

नगर परिषद सिरमौर जिला-रीवा ( म.प्र)