कांग्रेस में 50 से ज्यादा विधायकों का नाम लगभग फाइनल

मध्य प्रदेश कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने दिल्ली में पार्टी के 50 से ज्यादा विधायकों को फिर से उम्मीदवार बनाए जाने पर सहमति जता दी है, किन्तु दो दर्जन से ज्यादा ऐसे विधायक है, जिन्हें लेकर समिति से लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता संतुष्ट नहीं है।

कांग्रेस में 50 से ज्यादा विधायकों का नाम लगभग फाइनल
file photo

BHOPAL । दिल्ली में कांग्रेस वॉर रूम में मंगलवार को तकरीबन चार घंटे चली बैठक में 100 से ज्यादा सीटों को लेकर चर्चा की गई। इनमें से अधिकांश सीट जीती हुई है। इनके अलावा ऐसी सीटें जहां कांग्रेस पिछला चुनाव जीतते -जीतते हार गई थी, वहां के प्रत्याशियों के नाम पर भी नेताओं ने मंथन किया है। बैठक में भोपाल स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों को जिलाध्यक्षों, प्रभारियों और सर्वे रिपोर्ट से जो फीडबैक मिला था, उस पर चर्चा हुई है। सूत्रों की माने तो स्क्रीनिंग कमेटी ने तकरीबन 100 से ज्यादा नामों पर अपनी मोहर लगा दी है। इन नामों को कांग्रेस चुनाव समिति के पास भेजा जाएगा,जहां नामों पर अंतिम फैसला होगा। इसके बाद सूची जारी कर दी जाएगी।
सूची जारी होने पर संशय
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस भी अपनी सूची जारी करने में जल्दबाजी नहीं करेगी। दरअसल कांग्रेस मध्यप्रदेश में 18 सितम्बर से जनाक्रोश यात्रा निकाल रही है,जो 5 अक्टूबर तक जारी रहेगी। ऐसे में वह सूची जारी कर टिकट से वंचित होने वाले दावेदारों की नाराजगी नहीं लेना चाहती है। हालांकि सूत्र मान रहे है कि जिन विधायकों को टिकट दिया जाना है,उनके नाम पार्टी घोषित कर सकती है। अगर ऐसा नहीं हो सका,तो उन्हें संकेत दिया जा सकता है।  बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन जितेंद्र भंवर सिंह, प्रदेश के प्रभारी महासचिव  रणदीप सुरजेवाला, पीसीसी चीफ  कमलनाथ, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव, राज्यसभा सांसद  दिग्विजय सिंह, स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य अजय कुमार लल्लू, सांसद सप्तगिरी उल्का, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल मौजूद रहे।