नारायण त्रिपाठी की विंध्य जनता पार्टी ने उतारे 25 उम्मीदवार, रीवा के 4 विस से लड़ेंगी चुनाव
भाजपा से बागी हुए मैहर के विधायक नारायण त्रिपाठी ने खुद की पार्टी बना ली है। विंध्य जनता पार्टी इस बार चुनावी मैदान में भी उत्तर पड़ी है। उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई है। 25 उम्मीदवारों को मैदान में उतरा गया है । इनमें चार विधानसभा सीटों पर रीवा में भी चुनाव लड़ेगी।
सतना। ज्ञात हो कि भाजपा से मैहर विधायक रहे नारायण त्रिपाठी ने विंध्य प्रदेश का अलग ही राग छेड़ दिया था। इसके बाद उन्होंने पार्टी से भी बगावत शुरू कर दी थी । उम्मीदवार तय होने के बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया । अपनी खुद की पार्टी भी बना ली । विंध्य जनता पार्टी से अब नारायण त्रिपाठी खुद मैदान पर उतर रहे हैं। विंध्य सहित प्रदेश के कई जिलों से उम्मीदवार भी अपनी पार्टी से खड़े कर रहे हैं । शुक्रवार को नारायण त्रिपाठी ने विंध्य जनता पार्टी से 25 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कर दी है । इसमें रीवा से चार विधानसभा सीटों से प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। सेमरिया, गुढ़, देवतालाब और त्योंथर से अपने प्रत्याशी उतरे हैं।
जिन्हें कहीं से नहीं मिली टिकट उन्हें मिला सहारा
विंध्य जनता पार्टी कई ऐसे नेताओं को सहारा बनी जिन्हें दिग्गज पार्टियों ने टिकट नहीं दिया। इसमें एक नाम गुढ़ से प्रत्याशी बनाए गए शिव मोहन शर्मा का भी है। यह पहले गुढ़ से आप से लड़ने की तैयारी में थे लेकिन इन का टिकट काटकर किसी और को दे दिया गया। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो भी टिकट को लेकर वायरल हुआ था। वह अब विंध्य जनता पार्टी से गुढ़ से चुनाव लड़ेंगे।