आज फिर नरेन्द्र मोदी लेंगे पीएम पद की शपथ, 30 से अधिक सांसद भी मंत्री पद की ले सकते हैं शपथ

रविवार को नरेन्द्र मोदी तीसरी मर्तबा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। शाम 7.15 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। एनडीए अब सरकार चलाएगी। इसमें कई घटक दलों के सांसदों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है। 30 से अधिक सांसदों के पीएम मोदी के साथ मंत्री पद की शपथ लेने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

आज फिर नरेन्द्र मोदी लेंगे पीएम पद की शपथ, 30 से अधिक सांसद भी मंत्री पद की ले सकते हैं शपथ

घटक दलोंं के सांसदों को मंत्री पद के लिए फार्मूला तय
टीडीपी, जेडीयू और शिवसेना को भाजपा ने साधा
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी 9 जून की शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। मोदी के साथ एनडीए के 14 सहयोगी दलों के 18 सांसद भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इनमें 7 कैबिनेट और बाकी 11 स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है 3 दर्जन से अधिक सांसद मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। कैबिनेट में टीडीपी को चार मंत्रालय, जेडीयू को दो मंत्रालय मिलेंगे, जबकि शिवसेना से एक कैबिनेट मंत्री बन सकता है। सूत्रों का कहना है कि इसके अलावा एनसीपी, एलजीपी और जेडीएस के कोटे से कैबिनेट मंत्री शपथ ले सकते हैं। उधर अमित शाह और जेपी नड्डा मोदी आवास पहुंचे। यहां मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा हो सकती है। टीडीपी के एक सांसद ने बताया कि किस दल से कितने मंत्री बनाए जाएंगे, इसका फॉर्मूला पहले ही तय किया जा चुका है। इसको लेकर सार्वजनिक रूप से किसी तरह की चर्चा करने की कोई जरूरत नहीं है। सभी इस बात पर सहमत हैं कि पीएम जिसे जो जिम्मेदारी देंगे, वे उसे निभाएंगे। जेडीयू सांसद लवली आनंद ने रेलवे मंत्रालय के सवाल पर कहा कि बिल्कुल (जदयू को) मिलना चाहिए। पहले भी ऐसा ही था। जदयू सांसदों ने बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की भी बात फिर दोहराई है।
टीडीपी ने चार जेडीयू ने मांगे दो मंत्रालय
मोदी के नए कैबिनेट में जगह पाने वाले चार टीडीपी नेताओं में से तीन राममोहन नायडू, हरीश बालयोगी और डग्गुमल्ला प्रसाद हैं। वहीं नीतीश कुमार की जेडयू ने दो सीनियर नेताओं ललन सिंह और राम नाथ ठाकुर के नाम प्रस्तावित किए हैं। ललन सिंह बिहार के मुंगेर से लोकसभा सांसद चुने गए थे, जबकि राम नाथ ठाकुर राज्यसभा सांसद हैं। रामनाथ ठाकुर भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं।