पैसे दोगुना करने वाला नटवरलाल छत्तीसगढ़ से हुआ गिरफ्तार, 50 लाख की ठगी कर हो गया था फरार

पैसे दोगुना करने का लालच लेकर एक नटवरलाल ने लोगों को करीब 50 लाख की चपत लगाया था। पैसे ऐंठनें के बाद नटवरलाल फरार हो गया था। छत्तीसगढ़ में जा छुपा था। पुलिस ने ठग को खोज निकाला और छत्तीसगढ़ से पकड़ कर रीवा ले आई। पुलिस ने कोर्ट में पेश कर नटवरलाल को दो दिन की रिमांड में लिया है। पूछताछ जारी है।

रुपए ठगने के बाद मौज कर रहा था
लोगों ने दर्ज कराई थी शिकायत, पुलिस तलाश में जुटी थी
रीवा। चोरहटा पुलिस ने पैसा दोगुना करने का लालच देकर 50 लाख रुपए से अधिक की ठगी करने वाले नटवरलाल को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है। पीडि़तों ने आरोपी द्वारा की गई ठगी की शिकायत थाना में दर्ज करवाई थी। आरोपी रातों-रात अमीर बनने का सपना दिखाकर लोगों की जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई पल भर ठगी कर चंपत हो जाता था और इन्हीं पैसों से वह देश-विदेश की सैर कर मौज कर रहा था। फिलहाल इस शातिर नटवरलाल को चोरहटा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे दो दिन की रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है।  पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी शेयर बाजार में पैसे दोगुना  करने का लालच देकर लोगों के साथ ठगी करता था और उन्हीं पैसों से देश-विदेश की सैर करता था । इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी चोरहटा नें बताया की रतहरी नई बस्ती निवासी नृपेंद्र तिवारी उर्फ बेटू के खिलाफ पांच लोगों ने एक ही शिकायत की थी।  शिकायत की पुष्टि होने के बाद जब आरोपी की तलाश की गई तो वह विदेश की सैर कर रहा था। लगातार आरोपी की तलाश में लगी पुलिस को अचानक उसका लोकेशन मिल गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ऐसे कई लोग हैं जिनके साथ शेयर बाजार के नाम पर ठगी की गई है। हालांकि अभी तक 5 की संख्या में फरियादी थाने पहुंचे हैं, जिनकी शिकायत पर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। फरियादियों के अनुसार उनसे तकरीबन 50 से 60 लख रुपए की ठगी की गई है।
यह हुए थे ठगी का शिकार
चोरहटा पुलिस के पास 31 जुलाई को पीडि़त अजीत कुमार समदरिया, राम कृष्ण शर्मा, दुर्गेश मिश्रा,रामकृष्ण तिवारी, अनिरुद्ध प्रसाद ने शिकायत दर्ज करवाई की नृपेन्द्र उर्फ बेटू तिवारी व उसके  साथियों ने उनके  साथ 51 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ठगी की गई है। पुलिस ने मामला सामने आने के बाद प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की ।  विवेचना पर पुलिस ने आवेदकों से पूछताछ कर कथन लेख कराए साथ ही आवेदकों के खातों की जानकारी प्राप्त कर आरोपी नृपेंद्र की तलाश शुरू की। बताया गया की आरोपी नृपेन्द्र अपने मामा के घर चिरमिरी छत्तीसगढ़ में है, जिसकी लोकेशन सायबर सेल से पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को छत्तीसगढ़ के थाना कोटाडोढ़ से गिरफ्तार किया है।