पीएम आवास योजना की प्रगति में लापरवाही पर 19 रोजगार सहायक और सचिव पर गिरी गाज
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति में लापरवाही बरती गई है। इस मामले में सीईओ जनपद पंचायत सिरमौर ने बड़ी कार्रवाई की है। 19 रोजगार सहायक और सचिवों का एक दिन का वेतन राजसात करने का आदेश कर दिया है।
रीवा। जनपद पंचायत सीईओ सिरमौर ने आदेश में कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति के लिए लगातार निर्देशित किया जा रहा है। दूभाष पर गूगलमीट के द्वारा, पत्र से निर्देशित किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा ने स्वयं समीक्षा कर प्रगति के लिए निर्देशित किया था। बार बार निर्देश देने के बाद भी संबंधितों द्वारा आवास योजना की प्रगति के लिए कतई प्रयास नहीं किया गया। 10 जुलाई 2023 को आवास की प्रगति के लिए गूगलमीट से ली गई। इसमें बार बार सूचना देने के बाद भी सचिव एवं रोजगार सहायक मीट में सम्मलित नहीं हुए। इस कारण सचिव एवं रोजगार सहायक का एक दिन का वेतन राजसात करने का आदेश जारी करने का आदेश जारी किया गया है।
इनका राजसात होगा एक दिन का वेतन
सीईओ सिरमौन ने 19 सचिव, रोजगार सहायकों का वेतन राजसात करने का आदेश जारी किया है। इसमें सदहना के बृजेश द्विवेदी जीआरएस, बुसोल के संतोष तिवारी सचिव, विनय प्रताप सिंह जीआरएस, गुहिया सतेन्द्र द्विवेदी जीआरएस, बदरांव गौतमान से आनंद द्विवेदी सचिव, खम्हरिया से मनोज गौतम जीआरएस, बृजवासी कोल सचिव, नेबूहा से दुर्गा प्रसाद साकेत जीआरएस, महेश साकेत जीआरएस, खारा गरुण दाहिया सचिव, नवीन मिश्रा जीआरएस, ककरेडी प्रवीण सिंह सचिव, संगमलाल पाण्डेय जीआरएस, पिपरा से संदीप द्विवेदी सचिव, अजय द्विवेदी जीआरएस, तिघरा सुरेशचन्द्र तिवारी सचिव, दिवाकर द्विवेदी जीआरएस, बरवाह से सचिव रामबहोर साहू सचिव, ओमप्रकाश तिवारी जीआरएस शामिल हैं।