पदभार सम्हालते ही एक्शन में आए नए डीन, एसजीएमएच और सुपर स्पेशलिटी का किया निरीक्षण
शनिवार को नए डीन डॉ सुनील अग्रवाल ने पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करते ही वह एक्शन में आ गए। संजय गांधी अस्पताल और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उन्होंने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
मैहर में मां शारदा के दर्शन करने के बाद पहुंचे रीवा
रीवा। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में नए डीन के रूप में डॉ सुनील कुमार अग्रवाल की नियुक्ति की गई है। पदस्थापना आदेश जारी होने के बाद वह शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे कॉलेज पहुंचे। उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान डॉ मनोज इंदूलकर मौजूद रहे। कार्यभार ग्रहण करने के बाद वह कुछ ही देर चेम्बर में रुके। इसके बाद पूर्व डीन डॉ मनोज इंदूलकर के साथ अस्पताल का निरीक्षण करने निकल पड़े। सबसे पहले वह संजय गांधी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने एमरजेंसी मेडिसिन पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद आईसीयू गए। फिर मेडिसिन विभाग के थर्ड फ्लोर में एसपीडब्लू का निरीक्षण किया। संजय गांधी अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद वह सीधे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल गए। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की ओपीडी का भी अवलोकन किया। सभी वार्डों में पहुंच कर नए डीन डॉ सुनील अग्रवाल ने निरीक्षण किया। फिर यहां से सुपर स्पेशलिटी के अधीक्षक डॉ अक्षय श्रीवास्तव के चेम्बर में गए। यहां पर कर्मचारियों ने नए डीन से मुलाकात की। उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। साथ ही पूर्व डीन डॉ मनोज इंदूलकर को भी पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। नए डीन मुख्य रूप से अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को ही पटरी पर लाना चाह रहे हैं। ज्वाइनिंग के पहले ही उन्होंने अपनी मंशा जाहिर कर दी थी। इसके अलावा श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के पठन पाठन में भी बदलाव लाना चाहते हैं। जिससे यहां का एजुकेशन सिस्टम प्रदेश ही नहीं देश में मिशाल बन सके। नए डीन के आने से लोगों को अस्पताल और कॉलेज में काफी बदलाव की उम्मीद है।