रीवा जोन के नई आईजी ने सम्हाली कमान, जानिए ज्वाइनिंग के साथ ही इन्होंने क्या कहा
रीवा जोन के नए आईजी के रूप में महेन्द्र सिंह सिकरवार ने बुधवार को कार्यालय पहुंच कर पदभार ग्रहण किया। रीवा आने के पहले वह सीधे मां शारदा देवी मंदिर पहुंचे। शारदा मां के दर्शन करने के बाद वह रीवा पहुंचे और कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने ज्वाइनिंग के कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता अपराध पर लगाम लगाना रहेगा।
रीवा। पुलिस महानिरीक्षक महेंद्र सिंह सिकरवार ने बुधवार को पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय रीवा जोन में आमद दर्ज कराते हुए पद्भार संभाल लिया। एडीजीपी के.पी वेंकाटेश्वर राव ने उन्हें प्रभार सांैपा। नवागत आईजी श्री सिकरवार के रीवा पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह ने उनका स्वागत किया। आईजी कार्यालय में पद्भार संभालने के बाद उन्होने आईजी कार्यालय में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों का परिचय लिया इसके बाद मीडिया से अपनी प्राथमिकताएं बताई। रीवा जोन में घटित अपराधों का खुलासा व आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए विशेष प्रयास की उन्होने बात कीे। नवागत आईजी ने संभागभर में आने वाले जिलो में नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर विशेष कार्रवाई की बात कही है। 2002 बैच क े आइपीएस अधिकारी श्री सिकरवार पुलिस महानिरीक्षक रेल म.प्र शासन भोपाल में पदस्थ थे। जिसके बाद बीते दिन उन्का स्थानांतरण रीवा जोन आईजी के लिए हुआ था। इसके पूर्व भी वो प्रदेश के शिवपुरी, खंडवा व शिवनी जिला में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत रहे है।