401 रन बनाकर भी हार गयी न्यूजीलैंड, बारिश ने पाकिस्तान की हार पलट दी
401 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद भी न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण पूरा खेल ही पलट गया। पाकिस्तान को डीएलएस से 21 रन से जीत मिल गई। पाकिस्तान का फिलहाल सेमीफाइल में जाने की उम्मीद कायम है। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने नाबाद 126 रन की तूफानी पारी खेली। इन्हीं के बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान को जीत मिली।
बेंगलुरू। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। न्यूजीलैंड बैंटिंग में उतरी। रचिन रविंद्र (108) के शतक और कप्तान केन विलियमसन (95) के अर्धशतक से छह विकेट पर 401 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड का वनडे में यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले उन्होंने 2006 में 402/2 का स्कोर बनाया था। यह विश्व कप में न्यूजीलैंड का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। उन्होंने 2015 वल्र्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 393/6 का स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को बार-बार हुई बारिश के कारण 41 ओवर में 342 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, लेकिन फिर बारिश आ गई। तब तक पाकिस्तान ने 25.3 ओवर में एक विकेट गंवाकर 200 रन बना लिए थे। उसके लिए तब एफ जमन 126 रन और कप्तान बाबर आजम नाबाद 66 रन बनाकर खेल रहे थे। पाकिस्तान डीएलएस स्कोर के हिसाब से 21 रन से आगे चल रहा था। जिससे उसने दो जरूरी अंक हासिल किए। 25.3 ओवर में न्यूजीलैंड ने 179 रन बनाए थे। पाकिस्तान के अब आठ मैचों में आठ अंक हो गए हैं जो न्यूजीलैंड के बराबर हैं। आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के भी आठ-आठ अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के हिसाब से आस्ट्रेलिया (0.970) तीसरे और न्यूजीलैंड (0.398) चौथे स्थान पर है।
दूसरा बड़ा स्कोर
401 रन न्यूजीलैंड ने बनाए। यह इस टूर्नामेंट में दूसरी बार है जब स्कोर 400 रन के पार पहुंचा। नई दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका ने पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट पर 428 रन बनाकर 2015 में आस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
3 शतक बना डाले
3 शतक रचिन रवींद्र के इस वल्र्ड कप में हो गए है। किसी भी बल्लेबाज का अपने पहले विश्व कप में सर्वाधिक है। वल्र्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए शतक लगाने वाले रचिन पहले बल्लेबाज बन गए।
न्यूजीलैंड : 401/6 (50 ओवर)
रन गेंद 4 6
कॉनवे का. रिजवान बो. हसन 35 39 6 0
रचिन का. शकील बो. वसीम 108 94 15 1
विलियम्सन का. जमां बो. इफ्तिखार 95 79 10 2
डेरिल मिचेल बो. रऊफ 29 18 4 1
मार्क चैपमैन बो. वसीम 39 27 7 0
फिलिप्स बो. वसीम 41 25 4 2
मिचेल सैंटनर नाबाद 26 17 0 2
टॉम लैथम नाबाद 2 2 0 0
अतिरिक्त : 26, कुल : 50 ओवर में 6 विकेट पर 401 रन, विकेट पतन : 1-68, 2-248, 3-261, 4-318, 5-345, 6-388, गेंदबाजी : शाहीन 10-0-90-0, हसन 10-0-82-1, इफ्तिखार 8-0-55-1, हारिस 10-0-85-1, वसीम 10-0-60-3, सलमान 2-0-21-0.
पाकिस्तान: 200/1 ( 25.3 ओवर)
रन गेंद 4 6
शफीक का. विलियमसन बो.. साउदी 4 9 1 0
फखर जमां नाबाद 126 81 8 11
बाबर आजम नाबाद 66 63 6 2
अतिरिक्त : 4, कुल : 25.3 ओवर में एक विकेट पर 200 रन, विकेट पतन : 1-6, गेंदबाजी : बोल्ट 6-0-50-0, साउदी 5-0-27-1, सैंटनर 5-0-35-0, फिलिप्स 5-1-42-0, सोढ़ी 4-0-44-0, मिचेल 0.3-0-1-0.