रेल कर्मचारियों के लिए नई सुविधा, अब आनलाइन कर सकेंगे यह काम
भारतीय रेलवे ने अपने कर्मचारियों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। इस नई सुविधा का घर बैठे कर्मचारी उपयोग कर सकेंगे। इस सुविधा के शुरू होने से कर्मचारियों को राहत मिलेगी।
रीवा। रेलवे की अब ज्यादातर सेवाएं ऑनलाइन हो गई हैं। इसी कड़ी में रेलवे बोर्ड ने सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (एचआरएमएस) लीव मॉड्यूल चालू कर दिया है, यह एप्लीकेशन रेलकर्मियों को अवकाश की सुविधा देने के लिए बनाई गई है। रेलकर्मी एचआरएमएस एप के जरिये छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। साथ ही उनकी छुट्टी भी ऑनलाईन स्वीकृत होगी। ज्ञात हो कि डिजिटली ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (एचआरएमएस) प्रणाली के माध्यम से रेलकर्मियों की सम्पूर्ण जानकारी जैसे नाम, पदनाम, पीएफ नंबर, बिल यूनिट इत्यादि तथा इसके आलावा पारिवारिक विवरण भी ऑनलाइन एचआरएमएस मोबाइल एप्लीकेशन पर प्रदान की जा रही है। इसमें रेलकर्मी की सर्विस रेकॉर्ड फाइल भी डिजिटली होती है, जिसमें स्थानांतरण/प्रमोशन आदेश और यदि कोई अवार्ड मिला हो उसका विवरण दर्ज होता है। मुख्यत: एचआरएमएस के विभिन्न मोड्यूएल में ऑन लाइन रेलवे सुविधा पास का आवेदन कर ई-पास बनाना, पीएफ लोन के लिए ऑनलॉइन आवेदन करना एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पीपीओ ऑनलाईन माध्यम से किया जा रहा है। इसी कड़ी में सुविधाओं को विस्तार करते हुए सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (एचआरएमएस) लीव मॉड्यूल लॉन्च किया गया है, जिसमें अब छुट्टियों के आवेदन भी ऑनलाइन भरे जाएंगे। पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर समेत तीनों मण्डलों में एचआरएमएस लीव मॉड्यूल की शुरुआत हो गई है। एचआरएमएस लीव मॉड्यूल प्रणाली की उपयोगिता से रेलवे की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता एवं विश्वनीयता बढ़ेगी।