पीटीएस का नया नवाचार, ट्री बैंक का किया शुभारंभ, जाइए और फ्री में पौधे ले आइए

मप्र स्थापना दिवस के अवसर पर पीटीएस ने नया नवाचार शुरू किया है। पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए ट्री बैंक की शुरुआत की गई है। यहां 20 से अधिक किस्म के करीब 2 हजार पौधे ट्री बैंक में रखे गए हैं। यह सारे पौधे पर्यावरण प्रेमियों को नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। यहां कोई भी व्यक्ति जिसे पौधे की जरूरत हो और पौधे घरों में लगाना चाहता है। वह जाकर नि:शुल्क पौधे ले सकता है।

पीटीएस का नया नवाचार, ट्री बैंक का किया शुभारंभ, जाइए और फ्री में पौधे ले आइए

मप्र स्थापना दिवस के अवसर पर शुरू  किया गया ट्री बैंक
रीवा। मप्र स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस प्रशिक्षण शाला रीवा में पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र जैन के नेतृत्व में विशेष समारोह में मध्य प्रदेश गान का गायन किया गया। मिशन कर्मयोगी के अंतर्गत पुलिस प्रशिक्षण शााला रीवा के सभी कर्मारियों एवं नव्य निकुंज एनजीओ की टीम को कर्तव्य के प्रति संवेदनशील रहते हुए सेवा प्रदान करने की समझाइश दी गई। साथ ही खुद के व्यवहार में सौम्यता लाने और समय का उचित प्रबंधन संबंधी साफ्ट स्किल तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुकता विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। इसी परिप्रेक्ष्य में नवाचार पहल ट्री बैंक का भव्य उद्घाटन किया गया। इस ट्री बैंक में 20 से अधिक किस्म के 2 हजार से अधिक पौधे उगाए गए हैं, जो नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे। आम नागरिक कभी भी इस बैंक आकर नि:शुल्क पौधे प्राप्त कर सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ाया देना और जनमानस में प्रकृति के संवर्धन के मनोभाव को नवीन ऊर्जा प्रदान करना है। इस समारोह में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में डीएसपी सत्यप्रकाश मिश्रा, आरपी द्विवेदी, एडीपीओ आदर्श सिंह सोलंकी एपं पीटीएस रीवा के अन्य तकरीब 100 की संख्या अधिकारी, कर्मचारी मौूद रहे।

ट्री बैंक में औषधि एवं फलदार पौधों की विभिन्न किस्मों को आकार प्रदाय करने में पूरी लगन एवं मेहनत से कर्तव्य निर्वहन पर प्रधान आरक्षक 101 बृजेश वर्मा को पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया। सभी ने देश के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन एवं पर्यावरण के प्रति समर्पण की शपथ ली। इसमें वनों की रक्षा, जल संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों को संवर्धन, विवेकपूर्ण उचित उपयोग सुनिश्चित करने का संकल्प किया। बारिश में पीटीएस रीवा के द्वारा एक लाख से अधिक बीजों को छिड़काव रीवा जिले के आसपास के क्षेत्रों में किय ागया। इन अवसरों पर चौपाल लगाकर भी लोगों को प्रकृति के संरक्षण के लिए कम्युनिटी ट्रेनिंग के प्रोग्राम पीटीएस रीवा के द्वारा चलाए जा चुके हैं।