अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए जारी हुआ नया फरमार, अब तीन चरणों में होगी नियुक्ति की प्रक्रिया

अतिथि शिक्षकों के नियुक्ति की प्रक्रिया को लेकर वीसी में शिक्षण संचालनालय ने निर्देश जारी किए हैं। इसमें स्पष्ट किया गया है कि अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी। यह पूरी प्रक्रिया अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली से होगी।

अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए जारी हुआ नया फरमार, अब तीन चरणों में होगी नियुक्ति की प्रक्रिया
file photo

17 तक चलेगा पहला चरण फिर दूसरा चरण चलेगा
रीवा। पहले चरण में ऐसे अतिथि शिक्षक जो गत वर्ष 2023-24 में कार्यरत थे और पद रिक्त है। उन शिक्षकों की ज्वाइनिंग 17 अगस्त तक पूर्ण कराना होगा। दूसरे चरण में 17 अगस्त के बाद ऐसे रिक्त पद जिस पर विगत वर्ष अतिथि शिक्षक कार्यरत नहीं थे या नए पद स्वीकृत किए गए हैं। उन पदों पर आनलाइन नए आवेदकों से आवेदन जीएफएमएस पोर्टल पर ज्वाइस फिलिंग करवाकर नियोजन की कार्यवाही पूरी की जाएगी। तीसरे चरण में गैर शैक्षणिक पद जैसे पीटीआई, लैब, लाइब्रेरियन के पदों पर नियोजन की कार्यवाही अगस्त के अंतिम सप्ताह तक की जाएगी। इसके अलावा जिन विद्यालयों में पद प्रदर्शित नहीं हो रहे हैं या उच्च पद प्रभार तथा नवीन भर्ती के लिए रिजर्व हैं। वह उच्च पद प्रभार तथा भर्ती के बाद खुलेंगे। 30 फीसदी से कम परीक्षा परिणाम वाली शालाएं विगत वर्ष कार्यरत अतिथि शिक्षकों के लिए लॉक रहेगी।