रीवा पहुंची नई यात्री ट्रेन, यात्रियों पर सांसद ने बरसाए फूल, क्या जानते हैं अब कितने ट्रेन रीवा से चलने लगीं

रीवा सहित विंध्य को एक नई ट्रेन की सौगात मिली है। भोपाल से रवाना होकर ट्रेन शनिवार को रीवा रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन के स्वागत में सांसदऔर रेलवे के अधिकारी स्टेशन में मौजूद रहे। यात्रियों के नीचे उतरते ही उन पर पुष्प वर्षा की गई। नई ट्रेन के रीवा से संचालित होने से अब रीवा स्टेशन से चलने वाले यात्री ट्रेनों की संख्या 13 पहुंच गई है।

रीवा पहुंची नई यात्री ट्रेन, यात्रियों पर सांसद ने बरसाए फूल, क्या जानते हैं अब कितने ट्रेन रीवा से चलने लगीं

रीवा। रेलवे द्वारा रीवा और भोपाल के मध्य नई ट्रेन शुरू की गई है। गत रात्रि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल रेलवे स्टेशन से नई गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर रीवा के लिए रवाना किया। प्रात: 9 बजे रीवा पहुंचने पर नई ट्रेन तथा उसके यात्रियों का जोरदार स्वागत किया गया। सांसद जनार्दन मिश्र, अन्य जनप्रतिनिधियों तथा रेलवे के अधिकारियों ने पुष्पवर्षा करके ट्रेन के यात्रियों का स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में सांसद श्री मिश्र ने कहा कि रीवा ही नहीं पूरे विन्ध्य वासियों को रेल मंत्री ने नई ट्रेन की सौगात दी है। इसके लिए रेल मंत्री जी का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। रीवा रेलवे स्टेशन और डभौरा रेलवे स्टेशन में सौन्दर्यीकरण तथा स्टेशन के विस्तार के कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। इन कार्यों के पूरा होते ही इन स्टेशनों का कायाकल्प हो जाएगा। सांसद ने कहा कि रीवा रेलवे स्टेशन में दो माह में एसी कोच मेंटिनेंस शेड का निर्माण पूरा हो जाएगा। सभी कार्य पूरे होने के बाद रीवा से चलने वाली ट्रेनों की संख्या में वृद्धि होगी। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रीवा ही नहीं देश भर के रेलवे स्टेशनों का विकास हो रहा है। रेल लाइनों के दोहरीकरण तथा विद्युतीकरण के कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। आधुनिकतम तकनीक से अमृत ट्रेन के डिब्बे देश में ही बनाए जा रहे हैं। भारतीय रेलवे ने प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर देश के नारे को चरितार्थ करने में पूरा दम लगा दिया है। विन्ध्यवासियों को सप्ताह में दो दिन भोपाल जाने की सुविधा नई ट्रेन से मिलेगी। छुट्टियों में भोपाल आने-जाने वालों को इससे बड़ी सुविधा होगी।


हर दिन 12 हजार यात्री रीवा से आते अैर जाते हैं
 समारोह में रेलवे के परियोजना प्रबंधक एसपी सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि रीवा से 13 जोड़ी ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। रीवा रेलवे स्टेशन में प्रतिदिन 12 हजार से अधिक यात्रियों का आवागमन होता है। रेलवे स्टेशन के सौन्दर्यीकरण तथा प्लेटफार्म क्रमांक 4 और 5 का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा होने से यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ेगी। श्री सिंह ने बताया कि नई भोपाल-रीवा ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन भोपाल रेलवे स्टेशन से प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को रात 11 बजे प्रस्थान कर इटारसी-जबलपुर मार्ग से सुबह 9.15 बजे रीवा पहुंचेगी। यह ट्रेन रीवा से प्रत्येक शनिवार और सोमवार को रात 10.30 बजे प्रस्थान कर सुबह 8 बजे भोपाल पहुंचेगी। समारोह में पूर्व सांसद देवराज सिंह, विधायक रीवा प्रतिनिधि विवेक दुबे, रेलवे के डीजीएम डॉ मधुर वर्मा, राजेश त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनधिगण तथा आमजन उपस्थित रहे।