संजय गांधी अस्पताल में कल से शुरू हो रही नई व्यवस्था, अब वार्ड में ही एक क्लिक में पहुंचेगी रिपोर्ट

भोपाल मेडिकल कॉलेज की तरह ही अब रीवा के संजय गांधी अस्पताल में सारी जांच रिपोर्ट वार्डों तक पहुंचेगी। एक क्लिक में मरीज की सारी जांच रिपोर्ट डॉक्टर के सामने होगी। बुधवार से इस व्यवस्था की शुरुआत होने जा रही है। सभी वार्डों में इसके लिए कम्प्यूटर सिस्टम की व्यवस्था कराई जाएगी। डॉक्टरों को आईडी उपलब्ध होगी। एक क्लिक में सामने रिपोर्ट आ जाएगी।

संजय गांधी अस्पताल में कल से शुरू हो रही नई व्यवस्था, अब वार्ड में ही एक क्लिक में पहुंचेगी रिपोर्ट
file photo

एचएमआईएस फेज 2 की होने जा रही है बुधवार से शुरुआत
वार्डों में आनलाइन पहुंच जाएगी डॉक्टरों के पास रिपोर्ट
रीवा। संजय गांधी अस्पताल को हाई टेक बनाने की दिशा में काम शुरू हो गया है। हास्पिटल मैनेजमेंट इन्फार्मेशन सिस्टम की शुरुआत हो गई। शुरुआत पहले चरण से की गई। अब दूसरा चरण भी बुधवार को शुरू होने जा रहा है। दूसरे चरण का फायदा मरीजों और उनके परिजनों को मिलेगा। डॉक्टरों को भी इलाज में आसानी होगी। आसानी से मरीजों की सारे जांच की जानकारी वार्डों तक पहुंच जाएगी। इसके अगले चरण में इसमें और भी विस्तार किया जाएगा। तब मोबाइल पर ही मरीजों की जानकारी डॉक्टर और मरीज खुद देख सकेंगे। इसके लिए कम्प्यूटर आपरेटरों की नियुक्ति सेडमैप कर रही है। इन्फार्मेशन सिस्टम के लिए अलग से मशीनरी भी पहुंच रही है। पूरा सेटअप तैयार किया जा रहा है। संजय गांधी अस्पताल का इन्फार्मेशन सिस्टम पूरी तरह से भोपाल मेडिकल कॉलेज की तरह की तैयार किया जा रहा है।
ऐसे काम करेगा इन्फार्मेशन सिस्टम
संजय गांधी अस्पताल का एचएमआईएस फेज 2 शुरू होने जा रहा है। इसमें सभी वार्डों में कम्प्यूटर सिस्टम लगाया जाएगा। इसमें मरीजों की जांच रिपोर्ट सीधे ही सेंट्रल लैब से वार्डों तक पहुंच जाएगी। ऐसे में वार्डों में लगाए गए कम्प्यूटर के माध्यम से मरीजों की जांच रिपोर्ट एक क्लिक में डॉक्टरों को उपलब्ध हो जाएंगी। इसके लिए अब मरीजों को भागदौड़ नहीं करनी होगी।
सभी को जनरेट की जाएगी आईडी
एचएमआईएस योजना के तहत सभी डॉक्टरों को एक आईडी जनरेट की जाएगी। इस आईडी की मदद से ही डॉक्टर कम्प्यूटर के माध्यम से मरीजों की रिपोर्ट देख सकेंगे। इसके अलावा इसकी फीडिंग भी आईडी के जरिए ही होगी। अगले चरण में यह आईडी मरीजों को भी उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे वह भी इस आईडी का उपयोग कर रिपोर्ट आदि आनलाइन खुद देख सकेंगे।
मोबाइल पर भी चलेगा यह सिस्टम
संजय गांधी अस्पताल में अलग से सर्वर बनाया जाएगा। इसके अलावा पूरे अस्पताल के वार्डों में केबिल का जाल बिछिया जाएगा। सभी को कम्प्यूटर के माध्यम से एक दूसरे को जोड़ा जाएगा। सर्वर से कनेक्ट कर मरीजा का सारा डाटा इसमें फीड किया जाएगा। मरीज का आईडी नंबर जारी होगा। इससे कभी भी मरीज की आईडी से उसकी पुरी हिस्ट्री देखी जा सकेगी। इससे डॉक्टरों को भी इलाज में आसानी होगी। पुरानी हिस्ट्री आसानी से मिलेगी। इसके अलावा आने वाले समय में मोबाइल में भी यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी। इससे मोबाइल पर भी आईडी का उपयोग कर कहीं से भी मरीज की जानकारी ली जा सकेगी।
----------------
बुधवार से एचएमआईएस फेज की शुरुआत की जा रही है। इसमें सभी वार्डों में कम्प्यूटर के माध्यम से रिपोर्ट आनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। मरीज की रिपोर्ट डॉक्टर वार्डों में ही देख सकेंगे। आगे इसमें और विस्तार किया जाएगा। सभी को रिपोर्ट देखने के लिए आईडी भी जनरेट की जाएगी।
डॉ मनोज इंदूरकर
डीन, श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा