विधानसभा चुनाव 2023: अधिसूचना जारी, पहले दिन जानिए किस बड़े नेता ने भरा फार्म
विधानसभा चुनाव 2023 का निर्वाचन अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कलेक्ट्रेट में पहले दिन सिर्फ एक बड़े नेता ने आमद दर्ज कराई। इन्होंने नामांकन पत्र जमा किया है। नामांकन का श्री गणेश लक्ष्मण तिवारी ने कर दिया। और उम्मीदवारों ने शनिवार का दिन होने के कारण इसे शुभ नहीं माना गया। सोमवार को बड़ी संख्या में नामांकन दाखिल होने की संभावना जताई जा रही है।
REWA. ज्ञात हो कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए रीवा एवं मऊगंज जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की चुनाव की अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी हो गई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 अक्टूबर को अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही नामांकन पत्र भरने का क्रम शुरू भी शुरू हो गया। विधानसभा क्षेत्र 68 सिरमौर, 69 सेमरिया, 70 त्योंथर, 73 मनगवां, 74 रीवा तथा 75 गुढ़़ के नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय रीवा में जमा करने की व्यवस्था की गई है। कलेक्ट्रेट में दाखिल होने के लिए प्रत्याशियों के लिए अलग गेट तैयार किया गया है। कलेक्ट्रेट के पीछे से मार्तण्ड स्कूल मैदान होकर ही प्रत्याशी और उनके समर्थकों को इंट्री दी जा रही है। 21 अक्टूबर को नामांकन का पहला दिन शनिवार था। ऐसे में प्रत्याशियों की भीड़ यहां नहीं पहुंची। सिरमौर से सपा के प्रत्याशी लक्ष्मण तिवारी जरूर पहुंचे। उन्होंने पीछे के गेट से इंट्री ली। रिटर्निंग आफीसर के कक्ष पहुंचे और नामांकन फार्म जमा किया। लक्ष्मण तिवारी नामांकन फॉर्म का श्रीगणेश करने वाले पहले नेता बन गए हैं। नामांकन दाखिल करने का पहला दिन शनिवार था। इसके कारण कई नेता इस दिन नामांकन दाखिल करने से कतराते रहे और पहुंचे ही नहीं। यही वजह है कि पहले दिन नामांकन की प्रक्रिया थोड़ी ठंडी रही। अब सोमवार को कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करने वालों की भीड़ पहुंच सकती है।
नामांकन के लिए यह कक्ष हैं निर्धारित
पुराने कलेक्ट्रेट भवन के कक्ष क्रमांक एक में विधानसभा क्षेत्र सिरमौर, कक्ष क्रमांक 2 में विधानसभा क्षेत्र सेमरिया, कक्ष क्रमांक 3 में विधानसभा क्षेत्र त्योंथर, कक्ष क्रमांक 15 में विधानसभा क्षेत्र गुढ़़, कक्ष क्रमांक 23 में विधानसभा क्षेत्र मनगवां तथा कक्ष क्रमांक 26 में विधानसभा क्षेत्र रीवा के नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्राप्त किये जायेंगे। विधानसभा क्षेत्र 71 मऊगंज तथा 72 देवतालाब के नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय मऊगंज में दाखिल किए जाएंगे। मऊगंज कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 3 में विधानसभा क्षेत्र देवतालाब तथा कक्ष क्रमांक 7 में विधानसभा क्षेत्र मऊगंज के लिये नामांकन लिये जायेंगे। उम्मीदवार ऑनलाइन भी आवेदन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्र के साथ निर्धारित निक्षेप राशि, शैक्षणिक योग्यता, देनदारियों, बैंक खाते तथा आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप 26 में घोषणा पत्र देना आवश्यक होगा।
निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र 30 अक्टूबर को दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की जाँच 31 अक्टूबर को की जाएगी। उम्मीदवार 2 नवम्बर को दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। नाम वापस करने की समय सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मतदान के लिए 17 नवम्बर तथा मतगणना के लिए 3 दिसम्बर की तिथि निर्धारित की गई है।