अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं, आरक्षक को ही बदमाशों ने ठोक दिया
रीवा में अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। पुलिस इन पर कंट्रोल नहीं कर पा रही। डिप्टी सीएम ने आईजी, एसपी की बैठक ली। सख्त लहजे में निर्देश दिए। फिर भी अपराधियों पर लगाम नहीं लग पा रहा। अब तक तो अपराधी आम पब्लिक को ही निशाना बना रहे थे लेकिन अब इनके लपेटे में पुलिसकर्मी भी आ रहे हैं। असमाजाजिक तत्वों ने एक पुलिस आरक्षक को भी ठोक दिया। लाठी डंडों से जमकर पीट कर अधमरा कर दिया। घायल हालत में आरक्षक को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
सिविल लाइन थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर की घटना
रीवा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एकेएस होटल के पास आरक्षक से मारपीट का मामला बुधवार की शाम सामने आया है। आधा दर्जन युवकों ने मामूली विवाद में एसपी ऑफिस में पदस्थ रीडर के सहायक आरक्षक विनीत सिंह से लाठी व रॉड से मारपीट की। बताया गया कि बदमाश युवकों ने इस दौरान उनके रुपये भी छीन लिए। घटना की शिकायत पीडि़त आरक्षक विनीत सिंह ने सिविल लाइन थाना में दर्ज करवाई है। मारपीट में आरक्षक को अंदरूनी चोट पहुंची है। सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एसपी ऑफिस में रीडर के सहायक के रूप में पदस्थ आरक्षक विनीत सिंह एकेएस होटल में चल रहे कार्यक्रम में अपने दोस्त से मिलने सिविल डे्रस में गए हुए थे। दोस्त से मिलकर जब वो होटल के बाहर निकले तो बाइक में तीन से चार की संख्या में कुछ युवक बैठे हुए थे। साइड स्टैण्ड में खड़ी बाइक पर बैठे युवकों को जब आरक्षक ने बाइक पर नहीं बैठने को कहा तो युवकों ने उनसे बहसबाजी करते हुए वाद विवाद शुरू कर दिया और देखते ही देखते आधा दर्जन से अधिक की संख्या में बदमाश किस्म के युवक एकत्रित होकर लाठी व रॉड से मारपीट करने लगे। शोर-शराबा सुनक जब तक बीच बचाव में लोग आए, आरोपी मौके से भाग निकले। घटना के बाद घायल आरक्षक को मेडिकल के लिए बिछिया अस्पताल ले जाया गया। वहीं घटना की शिकायत सिविल लाइन थाना में दर्ज करवाई गई है। जानकारी दी गई कि ट्रांसपोर्ट नगर में एकेएस होटल के आसपास रेत का अवैध कारोबार लंबे समय से संचालित है, पीडि़त आरक्षक ने बताया कि आरोपियों में एक परिहार नाम का युवक शामिल था। फिलहाल घायल आरक्षक की शिकायत के बाद सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।