अब गांव गांव की धूल फांकेंगे अधिकारी, कार्यालय से निकल कर क्षेत्रों में सुनेंगे लोगों की समस्याएं

अब अधिकारी सिर्फ कार्यालयों में कुर्सी नहीं तोड़ेंगे। उन्हें गांवों की दौड़ लगानी पड़ेगी। गांव गांव जाकर धूल फांकनी होगी। कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। कार्यालयों से बाहर निकल कर क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों की समस्या सुनने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही शासन के चलाए जा रहे अभियान में तेजी लाने के लिए कहा गया है।

कमिश्नर ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
क्षेत्र में जाएं, लोगों से करें मुलाकात और समस्याओं का करें निराकरण
रीवा। बुधवार को कमिश्नर कार्यालय में आयोजित बैठक में रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने अधिकारियों को प्रशासन गांव की ओर के संबंध में निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि अभियान के दौरान लगाए जाने वाले शिविरों में आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण करें। सभी संभागीय और जिला स्तरीय अधिकारी अभियान के दौरान क्षेत्र का नियमित रूप से भ्रमण करें। सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष प्रयास करें। जनसुनवाई, लोक सेवा गारंटी अधिनियम तथा समाधान एक दिन में भी निराकृत प्रकरणों को पोर्टल पर दर्ज करें। विभागीय योजनाओं और सेवाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की सफलता की कहानी भी पोर्टल पर दर्ज कराएं। बैठक में सीसीएफ राजेश कुमार राय, चीफ इंजीनियर लोक निर्माण विभाग संजय खाण्डे, चीफ इंजीनियर विद्युत मण्डल आईके त्रिपाठी, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास ऊषा सिंह सोलंकी, उपायुक्त दिव्या त्रिपाठी, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ केएल नामदेव, अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सहायक संचालक उद्यानिकी तथा अन्य संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
पोर्टल पर भी दर्ज करें जानकारी
कमिश्नर ने कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं तथा कल्याणकारी कार्यक्रमों से प्रतिदिन हजारों हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं। प्रशासन गांव की ओर अभियान 19 से 24 दिसम्बर तक चलाया जा रहा है। इस अवधि में दिव्यांगों की सहायता, पेंशन प्रकरण, खाद्यान्न वितरण, छात्रवृत्ति वितरण सहित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी पोर्टल पर दर्ज कराएं। सीएम हेल्पलाइन तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त आमजनता के आवेदन पत्रों पर तत्परता से कार्यवाही करके उनकी जानकारी पोर्टल पर दर्ज करें। प्रत्येक जिले में कलेक्टर तथा अन्य सभी अधिकारी पोर्टल पर जानकारियाँ अपलोड करने के लिए अधिकारी तथा कर्मचारी तैनात करें। नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर, दिव्यांगों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर तथा अन्य विभागीय शिविरों से लाभान्वित हितग्राहियों की भी जानकारी पोर्टल में दर्ज करें। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित शिविरों में लाभान्वितों की भी जानकारी इसमें शामिल करें। अभियान के दौरान संभागीय और जिला स्तरीय अधिकारी अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण भी अनिवार्य रूप से करें। अभियान के दौरान संभागीय और जिला स्तरीय अधिकारियों के दल गांव का भ्रमण करके विभागीय योजनाओं के हितलाभों का वितरण करेंगे।
--------------------