अब रुपए लेन देने का ऑडियो हुआ वायरल, पहले रुपए लेने का फिर सफाई वाला ऑडियो आया

स्कूल शिक्षा विभाग में अब तक सिर्फ वीडियो ही वायरल हो रहे थे लेकिन लंबे समय बाद ऑडियो सामने आया है। एक महिला और बीआरसीसी त्येांथर के बीच रुपए लेने देन का ऑडियो वायरल हुआ। इसमें महिला बीआरसीसी पर रुपए लेने का आरोप लगा रही है। इसके कुछ देर बाद ही नया ऑडियो फिर वायरल हुआ। जिसमें बीआरसीसी से महिला रुपए को आने जाने का खर्च बता रही है। अब सच क्या है, यह जांच के बाद ही पता चलेगा।

अब रुपए लेन देने का ऑडियो हुआ वायरल, पहले रुपए लेने का फिर सफाई वाला ऑडियो आया
file photo

बीआरसीसी त्योंथर पर महिला ने लगाया रसोइयां की नियुक्ति के बदले रुपए लेने का आरोप
बीआरसीसी ने कहा ऑडियो में छेड़छाड़ की गई है, उन्होंने रुपए नहीं मांगे
रीवा। ज्ञात हो कि स्कूल शिक्षा विभाग इस समय हर दिन किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में ही रहता है। कभी स्कूल में शिक्षक शराब पीकर पहुंच जाते हैं तो कभी प्राचार्य हेडमास्टर की पिटाई करते वायरल हो जाते हैं। हाल ही में बीआरसीसी के वायरल होने का सिलसिला चल पड़ा है। कुछ दिन पहले बीआरसीसी मऊगंज के रुपए लेने का वीडियो वायरल हुआ था। अब बीआरसीसी त्योंथर का ऑडियो वायरल हुआ है। इस ऑडियों में एक महिला रसोइया की नियुक्ति को लेकर रुपए लेने का आरोप लगा रही है। हालांकि इसमें एक और ऑडियो वायरल हुआ। जिसमें महिला पहले के ऑडियो में कही बातों से मुकरते हुए सुनाई पड़ रही है। इस लेनदेन के मामले में कितनी सच्चाई है य तो जांच के बाद ही सामने आ पाएगा।
पहली ऑडियो की बातचीत
सुनीता- सुनीता हरिजन बोल रही हूं कुंडरी पंचायत से।
बीआरसीसी- हा बोलो बोला।
सुनीता- मेरा काम हो गया की नहीं। 
बीआरसीसी- अगले हफ्ते तुम्हारा हो जाएगा।
सुनीता- कै हफ्ते हो गए। दो साल बीत गया।
बीआरसीसी- अगले हफ्ते हो जाएगा सुनीता।
सुनीता- पैसा भी दे दीजिए। 7-8 हजार रुपए चली गई। काम भी नहीं हो रहा।
बीआरसीसी- अगले हफ्ते हो जाएगा।
सुनीता- एक हफ्ते जोहेंगे सर।
बीआरसीसी- हां ठीक है।
-------------------
दूसरा ऑडियो और दोनेां की बात चीत
सुनीता-मैं बोल रही थी कि किराया भारा 8-9 हजार लग गया। यही बोली थी। और कुछ नहीं बोली थी।
बीआरसीसी- यह वीडियो तुमसे बनवाया कौन था।
सुनीता - हमको नहीं मालूम सर। हम खुद फोन कर बोली थी कि काम करवा दीजिए।
बीआरसीसी- मैं तुम्हारे काम के लिए लगा था। मैं पैसा वैसा थोड़े ही लेता हूं।
सुनीता- नहीं सर। यह मैं नहीं बोली थी सर।
००००००००००
मुझे बदनाम करने के लिए मेरी आवाज को मिक्सिंग किया गया है। मैने कभी सुनीता से किसी प्रकार से पैसे की मांग नहीं की। यह आज की रिकार्डिंग है। जिसमें सुनीता स्वयं स्वीकार कर रही है कि उसने मुझे कभी कोई पैसे नहीं दिए। जो पैसे की बात कह रही है वह असके आने जाने का खर्च है। मेरी आवाज की डबिंग करके कट पेस्ट करके उपयोग किया गया है।
लालजी मिश्रा, बीआरसीसी
त्योंथर, रीवा