अब ईको और व्हाइट टाइगर सफारी का मजा सस्ते में, सिर्फ इतने रुपए में घूम सकेंगे

मार्तण्ड सिंह जूदेव चिडिय़ाघर, व्हाईट टाइगर सफारी और ईको पार्क का मजा अब छात्रों को सस्ते में मिलेगा। प्रबंधन ने विशेष पैकेज की शुरुआत की है। सोमवार को इस ऑफर में स्कूली बच्चों ने भरपूर आनंद भी उठाया। 460 रुपए की जगह छात्रों से सिर्फ 150 रुपए लिए जाएंगे। कम दर किए जाने से स्कूल के छात्र अधिक से अधिक संख्या में यहां पहुंच कर लुत्फ उठा सकेंगे।

अब ईको और व्हाइट टाइगर सफारी का मजा सस्ते में, सिर्फ  इतने रुपए में घूम सकेंगे
Mukundpur Zoo


vindhyabulletin.com Rewa। मार्तण्ड सिंह जूदेव चिडिय़ाघर ने पर्यटन को बढ़ाया देने के लिए नई शुरुआत की है। स्कूली छात्रों को चिडिय़ाघर और ईको पार्क का पर्याप्त मजा मिल सके। इसके लिए इन्होंने लगने वाली फीस में रियायत दी है। स्कूली छात्र छात्राएं अब कम पैकेज में ही दोनों जगहों का आनंद ले सकेंगे। इसकी शुरुआत हो गई है। सोमवार को प्रबंधन ने ज्ञानस्थली सीनियर सेकेण्डरी रीवा के छात्रों को जू, सफारी ओर ईको पार्क का भ्रमण कराया। छात्रों ने जमकर लुत्फ उठाया।
अब इतनी लगेगी फीस
जू प्रबंधन ने फिलहाल जू का भ्रमण शुक्ल 120 रुपए निर्धारित किया है। ईको पार्क का 310 रुपए तय है। यदि कोई दोनों जगह घूमने जाता है तो कुल 460 रुपए अदा करने पड़ते हैं। लेकिन अब संयुक्त पैकेज की शुरुआत की गई है। इसमें सिर्फ 150 रुपए प्रति छात्र ही देने होंगे। सिर्फ 150 रुपए देकर दोनों जगह का भ्रमण  छात्र छात्राएं कर सकेंगे।

vindhyabulletin.com Rewa
छात्रों को बताया सफेद बाघ का इतिहास
इस पैकेज की शुरुआत सोमवार को हुई। इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान संचालक महाराजा मार्तण्ड ङ्क्षसह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी एंड जू मुकुंदपुर सूरज सिंह सेन्द्राम, डॉ राजेश तोमर वन्यप्राणी चिकित्सा अधिकारी जू मुकुंदपुर, क्यूरेटर बीनू सिंह बघेल, दिग्विजय सिंह वनपरिक्षेत्राधिकारी मुकुंदपुर तथा सभी जू एवं ईको पार्क स्टाफ मौजूद रहे। छात्रों को व्हाई टाइगर सफारी एवं जू एवं सफारी का भ्रमण कराया गया। एग्जीविट गैलरी में सफेद बाघ के इतिहास एवं पुन: विंध्य क्षेत्र में सफेद बाघ के संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया गया। भ्रमण के दौरान छात्रों को वन्यप्राणियों के रहवास प्रबंधन एवं वन औषधियों वनस्थलियों के बारे में जानकारी दी गई। छात्रों को ईको पर्यटन मनोरंजन क्षेत्र नयनपुर, मुकुंदपुर का भ्रमण कराते हुए पार्क में संचालित हो रही विभिन्न मनोरंजन गतिविधियां जैसे 300 डिग्री साइकिलिंग, कैनोपी वॉक, जिप लाइन, तीरंदाजी, नौकायन आदि में भाग लेकर उत्साहित किया गया।