अब इस नेशनल हाइवे में हो गया 1.68 लाख पौधों का घोटाला, कमिश्नर से हुई शिकायत
नेशनल हाइवे के किनारे पौधे लगाने में एक और अनियमितता की गई है। एनएच 30 के किनारे लगे 18 हजार 224 पेड़ चौड़ीकरण के दौरान काटे गए थे। बदल में एनएचएआई को 1 लाख 68 हजार पौधे लगाने थे लेकिन मौके पर कहीं नजर ही नहीं आ रहे। इसकी शिकायत कमिश्नर से सामाजिक कार्यकर्ताओं ने की है। मामले की जांच की मांग की गई है।
रीवा। आपको बता दें कि एनएच 30 पूर्व की एनएच 7 के चौड़ी करण के लिए वर्ष 2017 से 2022 के बीच कटनी खंड पर 18 हजार 224 पेड़ काटे गए थे। पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने के लिए 1 लाख 68 हजार 998 पौधे बदले में लगाना था। 71 हजार पौधे सड़क के मध्यम में और 97 हजार 193 पौधे किनारे लगाने थे। इस पर करीब 2.79 करोड़ रुपए खर्च भी किए गए लेकिन यह पौधे एनएच 30 के किनारे कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं। एनएचएआई के सारे दावे खोखले नजर आ रहे हैं। एनएच 30 के किनारे लगाए गए पौधों की जांच कराने को लेकर ही आरटीआई एक्टिविस्ट पीयूष त्रिपाठी, डॉ विवेक पाण्डेय और संजय सिंह बघेल ने आयुक्त रीवा संभाग रीवा से एक शिकायत की है। शिकायत कर वृक्षारोपण कार्यक्रम की जांच के लिए एक स्वतंत्र समिति का गठन किए जाने की मांग की गई है। इसमें पर्यावरण विशेषज्ञों और स्थानीय निकाय के अधिकारियों को सम्मलित किए जाने की मांग की गई है। टीम से समिति द्वारा पौधरोपण के वास्तविक आंकड़ों, रखरखाव और आवंटित धनराशि की जांच की मांग की गई है। इसके अलावा पौधरोपण में शामिल अधिकारियों की भूमिका की जांच और दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की मांग की गई है।