रीवा कि अब यह सड़क होने वाली है फोरलेन, टेंडर ओपन हुआ जल्द शुरू होगा काम

चोरहटा से रतहरा बायपास को फोरलेन किए जाने की प्रक्रिया आगे बढ़ गई है। टेंडर ओपन हो गया है। जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। इसकी जानकारी डिप्टी सीएम ने दी है।

रीवा कि अब यह सड़क होने वाली है फोरलेन, टेंडर ओपन हुआ जल्द शुरू होगा काम
File photo

चोरहटा से रतहरा तक की सड़क फोरलेन की जाएगी
रीवा। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा में चोरहटा से रतहरा तक के बाईपास को फोरलेन बनाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। भारत सरकार के भूतल परिवहन विभाग में फोरलेन बनाने के कार्य का टेण्डर आज खुल गया है और शीघ्र ही बाईपास को फोरलेन बनाने का कार्य प्रारंभ होगा। श्री शुक्ल ने बताया कि फोरलेन के साथ ही नीचे की संलग्न सड़कों को भी टू लेन किया जाएगा ताकि बाईपास तक पहुंचने वाली सड़कें चौड़ी रहें और किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि बाईपास के फोरलेन बन जाने, बेला-सिलपरा मार्ग के पूर्ण होने तथा पूर्व से निर्मित रिंग रोड के बाद अब रीवा में चारों तरफ फोरलेन का बाईपास हो जाएगा जिससे यातायात का दबाव शहर में बिल्कुल भी नहीं रहेगा और दुर्घटनाओं पर पूर्णत: विराम लग सकेगा।
-----------------
टनल के शुभारंभ के दौरान की थी घोषणा
रीवा सीधी मार्ग में बने मोहनिया टनल के शुभारंभ अवसर पर केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गड़करी भी पहुंचे थे। शुभारंभ के दौरान ही उन्होंने रीवा बायपास को फोरलेन करने की घोषणा की थी। एनएचएआई ने घोषणा के बाद ही नापजोख शुरू कर दी थी। स्टीमेट बनाकर स्वीकृति के लिए केन्द्र सरकार के पास भेज दिया था। सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई। अब टेंडर भी खुल गया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।