अब गांव-गांव मिलेगी नौकरी, जल्दी कराइए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और बन जाइए सरकारी सर्वेयर
युवाओं के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। डिजिटल क्राप सर्वेक्षण में गांव के युवाओं को शामिल किया जाएगा। गांव के युवा गिरदावरी की आनलाइन फीडिंग करेंगे और उसके बदले सरकार उन्हें भुगतान करेगी। इसके लिए हालांकि उन्हें भूलेख में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस योजना में स्थानीय युवा सर्वेयर और पटवारी सुपरवाइजर के रोल में होंगे। स्थानीय युवाओं को प्रति सर्वे नंबर पर 8 रुपए और अतिरिक्त दर्ज फसल पर 2 रुपए दिए जाएंगे।
डिजिटल क्रॉप सर्वे में गांव के युवाओं को मिलेगा सर्वेयर बनने का मौका
महिलाओं को दी जाएगी प्राथमिकता, एमपीभूलेख में कराना होगा रजिस्ट्रेशन
प्रत्येक मौसम में 45 दिन का मिलेगा सर्वे का काम, प्रति सर्वे मिलेंगे 8 रुपए
रीवा। ज्ञात हो कि फसल गिरदावरी का काम वर्ष में 3 मर्तबा किया जाता है। सारा एप के माध्यम से यह काम होता है। इसका उपयोग उपार्जन, फसल बीमा आदि यासेजनाओं में किया जाता है। फसल गिरदावरी कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए डिजिटल क्राप सर्वे का कार्य भारत सरकार ने शुरू की है। यह सर्वे प्रत्येक मौसम में 45 दिन की कार्यवाही के लिए है। इसमें जियो फेंस तकनीक के माध्यम से खेत में बोई गई फसल का फोटो खींचकर फसल सर्वेक्षण का कार्य नियत अंतराम में पूर्ण किया जाएगा।
ऐसे कर सकेंगे युवा पंजीयन
पटवरी आवंटित ग्राम के लिए एक या एक से अधिक स्थानीय युवा का पंजीयन भूलेख पोर्टल पर डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य के लिए कराएंगे। 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के युवा पंजीयन करा सकेंगे। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 8 वीं पास मांगा गया है। एंड्राइड फोन 6 प्लस वर्सन और इंटरनेट अनिवार्य किया गया है। गांव के स्थानीय युवा, ग्राम में उपयुक्त स्थानीय युवा न होने पर ग्राम पंचायत में निवासरत स्थानीय युवा, ग्राम पंचायत में यदि युवा नहीं है तो पास के ग्राम पंचायत के युवा का पंजीयन कराया जाएगा। स्थानीय युवा के चयन के लिए महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इन्हें प्रशिक्षण देने का काम राजस्व निरीक्षक वृत्त स्तर पर मास्टर ट्रेनर देंगे। पटवारी भी सर्वेयर को गिरदावरी के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान कर डिजिटल क्राप सर्वे कार्य पूरा कराना सुनिश्चित करेंगे।
पोर्टल पर ऐसे करना होगा पंजीयन और सत्यापन
डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण के तहत स्थानीय युवा को सर्वेयर एवं पटवारी को सुपर वाइजर रोल के तहत नियत कार्यवही पूर्ण करना होगा। सर्वेयर कापंजीयन एवं ग्राम आवंटन का कार्य एमपी भूलेख पोर्टल पर किया जाएगा। पंजीयन एवं ग्राम आवंटन का अनुमोदन पटवारी द्वारा भूलेख पोर्टल पर पूर्ण होने के बाद सर्वेयर सारा एप में ओटीपी के माध्यम से लॉगिन कर सकेंगा। सर्वेवर लॉगिन के बाद आवंटित ग्राम, सर्वे नंबर का डाटा डाउनलोड कर सर्वेक्षण का डाटा पार्सल लेवल जियो फेंस के माध्यम से खेत में प्रत्येक फसल का फोटो लेकर अपलोड करना होगा। रिक्त भूमि होने पर रकबा सहित जानकारी दर्ज करनी होगी। गांव में एक से अधिक सर्वेयर होने पर कार्य विभाजन पटवरी करेंगे। स्थानीय युवाओं द्वारा भरी जानकारी एवं इनपुट में प्राप्त जानकारी समान होने पर सुपरवाइजर का अनुमोदन आवश्यक नहीं होगा। यदि सर्वेयर उपलब्ध नहीं है तो काम पटवारी सारा एप के माध्यम से करेंगे।
इस तरह सर्वे का काम पूरा किया जाएगा
सर्वेयर पंजीयन 10 जुलाई तक होगा। सर्वेयर को प्रशिक्षण 25 जुलाई तक पूरा करना होगा। किसान गिरदावरी 1 अगस्त से 15 सितंबर तक पूरा करना होगा। सर्वेयर क्राप सर्वे का काम 1 अगस्त से 15 सितंबर तक करना होगा। सुपर वाइजर सत्यापन 20 सितंबर तक करना होगा। किसान दावा आपत्ति 25 सितंबर तक कर सकेंगे। दावा आपत्तियों का निराकरण 30 सितंबर तक किया जाएगा। वैरीफायर निराकरण 30 सितंबर तक किया जाएगा। डिजिटल क्रॉप सर्वे जांच कार्य 10 सितंबर से 28 सितंबर तक होगा।
इस तरह से युवाओं को किया जाएगा भुगतान
स्थानीय युवा को फसल सर्वेक्षण कार्य के लिए प्रति सर्वे नंबर प्रथम फसल के लिए 8 रुपए एवं प्रत्येक अतिरिक्त दर्ज फसल के लिए 2 रुपए दिया जाएगा। इस प्रकार प्रति सर्वे नंबर अधिकतम राशि 14 दिया जाएगा। इस प्रकार संंबंधित तहसीलदार नियत राशि के सत्यापन बाद आधार से लिंक बैंक खाता में स्थानीय युवा को भुगतान की कार्यवाही पोर्टल के माध्यम से की जाएगी।