नर्सेस एसोसिएश ने दी संजय गांधी अस्पताल की आउटसोर्स कंपनी को चेतावनी, मचा हड़कंप
नर्सेस एसोसिएशन संजय गांधी अस्पताल में काम करने वाली आउटसोर्स कंपनी एजाइल सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ खड़ी हो गई है। एसोसिएशन ने कंपनी को चेतावनी दे दी है कि यदि स्थानांतरित किए गए कर्मचारियों का स्थानांतरण निरस्त नहीं किया गया तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
एसोसिएशन ने भी मांगा हर दिन की सामग्री का हिसाब किताब
स्थानांतरित किए गए कर्मचारियों को यथावत रखने की मांग
रीवा। ज्ञात हो कि संजय गांधी अस्पताल में आउटसोर्स कंपनी एजाइल सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड ने पांच कर्मचारियों का स्थानांतरण अन्यत्र कर दिया है। इसी के विरोध में कर्मचारियों ने कुछ दिन पहले हड़ताल भी किया था। हड़ताल के दौरान अधिकारियों ने लिखित आश्वासन दिया था। इसके बाद भी कंपनी के मैनेजर कर्मचारियों का स्थानांतरण रोकने के पक्ष में नहीं है। वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं। कंपनी की मनमानी के खिलाफ अब नर्सेस एसोसिएशन भी सामने आ गई है। नर्सेस एसोसिएशन ने प्रबंधक एजाइल, उप प्रबंधक हाइट्स को ज्ञापन सौंप कर चेतावनी दी है। ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि जब नर्सिंग प्रभारी सुपरवाइजर से फिनायल, आर1, आर2, आर3, आर4, आर5, आर9 आर9 , एसिड, झाडू पोंछा, कलर गोलियां, यूरिनल गोलियां, ओडोलीन, टायलेट ब्रश, कांच वाइपर, डस्टिंग झाडू, सफेद, पीला कपड़ा, ब्लीचिंग पाउडर मांगा जाता है तो उन्हें उपलब्ध नहीं कराया जाता। सुपरवाइजर जब मांग के अनुसार स्टोर से समान मांगते हैं तो उन्हें सेवा से पृथक करने का आदेश दिया जाता है। इसर तरह की कार्यप्रणाली नियम के विरुद्ध है। नर्सेस एसोसिएशन एवं अध्यक्ष प्रदेश कार्यकारिण्ी अम्बिका तिवारी ने कर्मचारियों को बेवजह परेशान न करने की बात कही है। स्थानांतरित किए गए कर्मचारियों की सेवाएं यथावत रखने की मांग की है। साथ ही यह भी मांग की है कि सभी वार्ड प्रभारी नर्सेस अधिकारी को अनुबंध की कापी, सामानों की सूची और प्रतिदिन कितना सामान वार्डों को उपलब्ध कराया जाता है यह रजिस्टर में दर्ज किया जाए। प्रभारी नर्सों से तीनों शिफ्ट में हस्ताक्षर भी कराए जाएं। नर्सेस एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं होता है तो वह कठोर कदम उठाने के लिए बाध्य होंगे। नर्सेस एसोसिएशन ने मेडिकल कॉलेज डीन, अधीक्षक संजय गांधी अस्पताल को ज्ञापन उपलब्ध कराया है।