नर्सिंग कॉलेज रिश्वत कांड: सीबीआई डीएसपी, 1 इंस्पेक्टर समेत 23 पहुंची आरोपियों की संख्या
नर्सिंग कॉलेजों की जांच के नाम पर रिश्वत लेने के मामले में आरोपियों के संख्या बढ़ती जा रही है। सीबीआई की दिल्ली एंटी करप्शन यूनिट ने सीबीआई डीएसपी, एक इंस्पेक्टर कॉलेज संचालकों सहित 23 को आरोपी बनाया है। रिश्वतकांड में आरोपियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।
भोपाल। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग घोटाला में रिश्वत कांड की चपेट में सीबीआई भोपाल में पदस्थ सीनियर अधिकारी भी आ गए हैं। सीबीआई की दिल्ली एंटी करप्शन यूनिट ने इंस्पेक्टर राहुल राज, सुशील मजोकर की गिरफ्तारी के बाद डीएसपी आशीष प्रसाद, इंस्पेक्टर ऋषि कांत आसाठे, कॉलेज संचालकों समेत 23 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। बताया जा रहा कि रिश्वत कांड के रैकेट में सीबीआई से जुड़े अन्य अधिकारी, कालेज संचालकों को आरोपी बनाया जाएगा। 23 आरोपियों में अब तक सीबीआई के दो इंस्पेक्टर राहुल राज, सुशील मजोकर के अलावा कालेज संचालक, बिचौलिए समेत 13 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। दरअसल ग्वालियर हाईकोर्ट ने 364 नर्सिंग कॉलेजों की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। अक्टूबर 2022 से सीबीआई ने जांच शुरू की थी। सीबीआई ने इनमें से 308 नर्सिंग कॉलेज की जांच कर हाईकोर्ट को रिपोर्ट सौंपी थी।
डीएसपी आशीष ने टीम को किया लीड
रिश्वत कांड में गिरफ्तार इंस्पेक्टर की टीम को डीएसपी आशीष लीड कर रहे थे। उनके ही नेतृत्व में टीम कॉलेजों की जांच कर रही थी। कालेजों को क्लीनचिट भी डीएसपी के इशारे पर दी गई हैं। ऐसे में सीबीआई दिल्ली एसी-1 ने डीएसपी आशीष को भी आरोपी बनाया।