नर्सों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही,जिला से लेकर ब्लाक तक अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

नर्सिंग आफीसर्स एसोसिएशन की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। नर्सें 10 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर चली गई हैं। जिला अस्पताल के बाहर धरने पर बैठी है। शनिवार को जिले भर में नर्सों ने एक साथ अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर मांगों की याद दिलाई। नर्सों के हड़ताल में चले जाने से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेपटरी हो गई हैं।

नर्सों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही,जिला से लेकर ब्लाक तक अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
सिविल सर्जन को ज्ञापन
नर्सों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही,जिला से लेकर ब्लाक तक अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

रीवा। ज्ञात हो कि स्वास्थ्य सेवाएं की नर्सों ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है। शुक्रवार से नर्सेस आफीसर्स एसोसिएशन के बैनर तले धरने पर बैठ गई हैं। जिला अस्पताल सहित सभी अस्पताल के बाहर नर्सों ने धरना शुरू किया है। शनिवार को नर्सेस आफीसर्स एसोसिएशन ने पूरे जिले में अधिकारियों से मिला। उन्हें समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। रीवा शहर में नर्सें एसपी रीवा, तहसीलदार और सिविल सर्जन से मिलीं। उन्हें 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। सभी अस्पताल में नर्सों ने बैनर, पोस्टर लगाकर प्रदर्शन भी किया।