21 लाख से तैयार हुआ नर्सिंग कॉलेज, एसजीएमएच में खुलेगा डायबिटीज क्लीनिक, कार्यकारिणी बैठक आज, रखा जाएगा प्रस्ताव

श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को स्वशासी समिति के कार्यकारिण की बैठक आयोजित होने जा रही है। इसमें शामिल होने कार्यकारिणी के अध्यक्ष और डीएमई रीवा पहुंच रहे हैं। डीएमई की अध्यक्षता में ही बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में 25 एजेंडों पर चर्चा की जाएगी। इसमें सुपर स्पेशलिटी में दो नए पाठ्यक्रम को शुरू करने के लिए बजट का प्रस्ताव रखा जाएगा। इसके अलावा डायबिटीज यूनिट के संचालन के लिए भी उपकरण की डिमांड के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।

21 लाख से तैयार हुआ नर्सिंग कॉलेज, एसजीएमएच में खुलेगा डायबिटीज क्लीनिक, कार्यकारिणी बैठक आज, रखा जाएगा प्रस्ताव
file photo

श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के स्वशासी कार्यकारिणी समिति की बैठक आज
25 एजेंडों पर होगी चर्चा, डीएमई होंगे शामिल
रीवा। मिली जानकारी के अनुसार श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को डीएमई की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन होने जा रहा है। कार्यकारिणी के अध्यक्ष पहले सीएमई थे लेकिन अब डीएमई को अध्यक्ष बना दिया गया है। यही वजह है कि इस बैठक में शामिल होने भोपाल से डीएमई डॉ अरुण श्रीवास्तव पहुंच रहे हैं। बैठक श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक में पुर्व की कार्यकारिणी की बैठक में पास एजेंडों के पालन प्रतिवेदन पर पहले चर्चा की जाएगी। इसके बाद नए एजेंडों पर चर्चा होंगी। कार्यकारिणी की बैठक में करीब 25 एजेंडे नए रखे जाएंगे। इसके अलावा पुराने एजेंडों के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की जाएगी।
एनएमसी ने लगाई थी 3 लाख की पेनाल्टी
कार्यकारिणी की बैठक में कॉलेज को एनएमसी से लगाई गई 3 लाख की पेनाल्टी का मुद्दा भी उठेगा। कॉलेज ने एनएमसी को एमबीबीएस की 150 सीटों का एनुअल डिक्लीयरेशन फार्म नहीं भेजा था। इसके कारण एनएमसी ने नोटिस जारी कर 3 लाख की पेनाल्टी भी मेडिकल कॉलेज पर लगाई थी। अब तक राशि जमा नहीं की गई है। इस पर कार्यकारिणी की बैठक में मंथन होगा।
डायबिटीज क्लीनिक के लिए उपकरण की डिमांड
संजय गांधी अस्पताल में डायबिटीज के मरीज बढ़ गए हैं। ऐसे में अस्पताल में डायबिटीज के रोगियों के लिए अलग से क्लीनिक खोलने का निर्णय लिया गया है। हालांकि इस क्लीनिक के सफल संचालन के  लिए उपकरण की जरूरत है। इसके लिए 10 लाख का प्रस्ताव बनाकर कार्यकारिणी की बैठक में रखा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद डायबिटीज क्लीनिक की शुरुआत हो जाएगी।
नर्सिंग कॉलेज के रंगरोगन में खर्च हो गए 20 लाख
श्याम शाह मेडिकल कॉलेज भवन में नर्सिंग कॉलेज खोला गया है। दोबारा से मान्यता प्राप्त करने की कवायद की गई है। नए सिरे से पूरा सेटअप तैयार किया गया है। इस पूरी प्रक्रिया में लाखों रुपए खर्च किए गए हैं। रंगाई पुताई पर करीब 5 लाख और उपकरणों की खरीदी पर करीब 15 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। इसकी स्वीकृति के लिए भी प्रस्ताव बैठक में रखा जाएगा।
प्राइवेट एम्बुलेंस व्यवस्था और सिक्योरिटी को जुर्माना का अधिकार देने का रखा जाएगा प्रस्ताव
कार्यकारिणी की बैठक में संजय गांधी अस्पताल में निजी एम्बुलेंस के लिए बनाई गई आदर्श मानक संचालन प्रक्रिया की स्वीकृति का भी प्रस्ताव रखा जाएगा। स्वीकृति मिलने के बाद प्रत्येक एम्बुलेंस के पंजीयन शुल्क के रूप में 2 हजार रुपए लिए जाएंगे। वहीं प्रति फेरा मरीज को ले जाने पर 120 रुपए किराए के साथ जोड़ा जाएगा। इसके अलावा अस्पताल में गुटखा आदि थूकने पर 100 रुपए का जुर्माना लगाने का अधिकार आउटसोर्स कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड को देने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा।