नर्सिंग कॉलेज बंद फिर भी काम चोरी कर रहा नर्सिंग स्टाफ...जुगाड़ से यहां लगा ली ड्यूटी, अब मचा बवाल

श्याम शाह मेडिकल कॉलेज अंतर्गत संचालित नर्सिंग कॉलेज पर ताला लग गया। अब जाकर यहां पदस्थ ट्यूटर व अन्य स्टाफ को हटाया गया। इसमें भी भेदभाव किया गया। वार्डों में ड्यूटी न लगाकर आरामदायक जगह पर पदस्थ कर दिया गया। इसका नर्सिंग एसोसिएशन ने विरोध किया है। कॉलेज में हंगामा किया और डीन को ज्ञापन सौंप कर वार्डों में ड्यूटी लगाने की मांग की है।

नर्सिंग कॉलेज बंद फिर भी काम चोरी कर रहा नर्सिंग स्टाफ...जुगाड़ से यहां लगा ली ड्यूटी, अब मचा बवाल
file photo

नर्सिंग एसोसिएशन ने डीन को सौंपा ज्ञापन, जताया विरोध
वार्डों में ड्यूटी लगाए जाने की मांग
रीवा। ज्ञात हो कि हाल ही में शासकीय नर्सिंग कॉलेज में ताला जड़ दिया गया है। कॉलेज की मान्यता खत्म कर दी गई। कॉलेज में रेग्युलर स्टाफ नहीं मिले थे। शिक्षकों की पदस्थापना नहीं मिली थी। जीएमएच और एसजीएमएच के स्टाफ को ही अटैच कर पठन पाठन कराया जा रहा था। अब ताला लगने के बाद नर्सिंग कॉलेज के स्टाफ को अन्यत्र शिफ्ट किया गया है। इसमें भी इन स्टाफ को राहत दी गई है। आराम दायक जगह पर पदस्थ कर दिया गया है। इसका नर्सिंग एसोसिएशन ने विरोध किया है। डीन से मिलकर उन्होंने ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा है कि नर्सिंग कॉलेज में ट्यूटर के रूप में पदस्थ नर्सिंग आफीसर जो कि जीएमएच और एसजीएमएच में पदस्थ में पदस्थ किए गए थे। उन्हें आभा में तैनात कर दिया गया है। जबकि वार्डों में स्टाफ की कमी है। नर्सिंग स्टाफ कम है। नर्सिंग एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि जिन ट्यूटर को राहत दी जा रही है। वह वर्ष 2015 और ज्यादातर स्टाफ 2021 में पदस्थ हुए हैं। उनसे कई सीनियर स्टाफ रोटेशन में मार्निंग, इवनिंग और नाइट ड्यूटी वार्डों में कर रहे हैं। सीनियर नर्सिंग स्टाफ और विकलांग स्टाफ तक की वार्डों में ड्यूटी लगाई गई है। इसके बाद भी नर्सिंग कॉलेज के स्टाफ को आभा में तैनात कर रोटेशन ड्यूटी से बचाया जा रहा है। नर्सिंग ऐसोसिएशन ने डीन से मांग की है कि यदि आभा के लिए स्टाफ की जरूरत है तो शारीरिक रूप से विकलांग स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाए। नर्सिंग कॉलेज से हटाए गए हष्ठपुष्ट स्टाफ को वार्डों में तैनात किया जाए। डीन के नर्सिंग कॉलेज स्टाफ को इतनी सहूलित भरा आदेश दिए जाने से नर्सिंग एसोसिएशन में असंतोष पनप रहा है।
इन स्टाफ को आभा रजिस्ट्रेशन में तैनात किया गया है
श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ सुनील अग्रवाल ने 9 नर्सिंग आफीसर की ड्यूटी आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के क्रियान्वयन में लगा दी गई है। इसमें प्रमुख रूप से मिथुन कुमार, शैलेन्द्र चन्देलकर, आकाश कुशवाहा, अर्चना प्रजापति, माधुी तिवारी, ममता गोदाने, प्रशांत त्रिपाठी, रश्मि द्विवेदी, सरोज साहू का नाम शामिल है। इन सभी को डॉ भास्कर बोदी रेड्डी गारी प्राध्यापक एनाटॉमी विभाग एवं नोल् अधिकारी आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की सहायता के लिए लगाया गया है। इनकी ड्यूटी को लेकर ही नर्सिंग एसोसिएशन विरोध कर रहा है। डॉ भास्कर रेड्डी नर्सिंग कॉलेज के भी प्रभारी थे। यही वजह है कि आभा में भी इन्हीं स्टाफ को तैनात कर दिया गया है।