Assembly Elections 2023अधिकारी-कर्मचारियों को छुट्टियां नहीं मिलेंगी, लगी रोक

आचार संहिता लगने के बाद अब कर्मचारियों, अधिकारियों की छुट्टियों पर भी प्रतिबंध लग गया है। अब उन्हें अवकाश नहीं मिलेगा। चुनाव से जुड़ी गतिविधियां शुरू होने जा रही है। चुनाव में अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। यही वजह है कि सभी की छुट्टियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्हें मुख्यालय छोडऩे की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Assembly Elections 2023अधिकारी-कर्मचारियों को छुट्टियां नहीं मिलेंगी, लगी रोक
file photo

REWA. assembly elections 2023 के कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है। तदनुसार मतदान सम्पन्न कराने हेतु मतदान दल, प्रशिक्षण, zone, sector एवं मतगणना आदि कार्य हेतु काफी संख्या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा। Collector एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार का गतिरोध उत्पन्न न हो एवं चुनाव कार्य विधिवत सम्पन्न हो सके, इस कारणसे सभी अधिकारी/कर्मचारियों को अपने-अपने मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न होने तक  अधकारियों/ कर्मचारियों को बीमारी की स्थिति को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के अवकाशों पर तत्काल प्रभाव से पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाता है ।
अवकाश चाहित तो यह प्रक्रिया अपनानी होगी
प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी का आवेदन पत्र संबंधित विभाग की notesheet जिला प्रमुख की टीप सहित निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत की जायेगी। समस्त द्वितीय, तृतीय तथा चतुर्थ श्रेणी अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश आवेदन की notesheet अपर Collector विकास एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा को प्रस्तुत की जायेगी जो अवकाश स्वीकृत करने में सक्षम होंगे। प्रथम श्रेणी के अधिकारियों के अवकाश आवेदन पत्रों की notesheet अपर कलेक्टर विकास एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा के माध्यम से स्वीकृति हेतु कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत की जायेगी। सीधे प्रस्तुत किये जाने वाले आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे।