3 अक्टूबर को रीवावालों को मिलने वाली है सबसे बड़े पार्क की सौगात और कैलाश खेर के गानों से मचेगा धमाल

रीवा वालों को फिर एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। रीवा के सबसे बड़ पार्क का शुभारंभ होने जा रहा है। 3 अक्टूर का दिन तय कर दिया गया है। इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। गायक कैलाश खेर को बुलाया गया है। उनके गानों से रीवा के लोग झूमेंगे।

3 अक्टूबर को रीवावालों को मिलने वाली है सबसे बड़े पार्क की सौगात और कैलाश खेर के गानों से मचेगा धमाल

डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने प्रेसकान्फ्रेंस कर दी जानकारी
पार्क का नाम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर रखा गया
रीवा। यह जानकारी डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने पत्रवार्ता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि 3 अक्टूबर को अटल पार्क सिविल लाइन का भव्य लोकार्पण किया जायेगा। इस समारोह में प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर अपने सुरों का जादू बिखेरेगें। रीवा को मिलने वाली हर उपलब्धि को हम सेलीबे्रट करते हैं। फ्लाई ओवर तथा अटल पार्क की उपलब्धि को कैलाश खेर को मोहक गानों से सेलीबे्रट किया जायेगा। अटल पार्क के लोकार्पण को हम सब उत्सव के रूप में मनायेंगे। पत्रकारवार्ता में नगर निगम के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, राजेश पाण्डेय तथा सभी पत्रकारगण उपस्थित रहे।
30 हजार स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती की जाएगी
उप मुख्यमंत्री ने पत्रवार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में 30 हजार स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती शीघ्र ही की जा रही है। इनमें तीन हजार डॉक्टर शामिल हैं। पर्याप्त संख्या में डॉक्टर तथा पैरामेडिकल स्टाफ  मिल जाने पर जिला मुख्यालय के अस्पतालों और सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की व्यवस्थाऐं बेहतर होगीं।
डिप्टी सीएम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में उत्कृष्ट उपचार सेवाओं का केन्द्र बनता जा रहा है। यहां तीन गरीब महिलाओं का आयुष्मान कार्ड योजना से ह्दय की बाईपास सर्जरी सफलतापूर्वक की गयी है। मैंने इन महिलाओं से जब भेंट की तो उनके चेहरे के संतोष और कृतज्ञता के भाव छलक रहे थे। इस हॉस्पिटल में 150 से अधिक रोगियों की एन्जियोग्राफी, एन्जियोप्लास्टी हर माह होती है। अस्पताल में एक अतिरिक्त कैथलैब मशीन शीघ्र ही उपलब्ध करायी जा रही है। कैंसर के उपचार के लिए 32 करोड़ रूपये की लागत से लीनेक और कैटस्कैन मशीनें मंजूर कर दी गयी हैं। इससे कैंसर की जांच और उपचार की पूरी सुविधा रीवा में हो जायेगी।
रीवा में उद्यमी जहां उंगली रख देंगे उन्हें दे दी जाएगी
 उप मुख्यमंत्री ने रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव में आने वाले उद्यमियों और उद्योग के सवाल के जवाब में कहा कि 23 अक्टूबर को रीजनल इंडस्ट्री कानक्लेव का आयोजन प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रीवा में कर रहे हैं। इससे रीवा ही नहीं पूरे विन्ध्य में भारी मात्रा में औद्योगिक विकास के लिए निवेश होगा। रीवा में फूडपार्क, आईटीपार्क का भी शीघ्र निर्माण शुरू होगा। इनमें हजारों व्यक्तियों को रोजगार के अवसर मिलेगें।


20 अक्टूबर को होगा एयरपोर्ट का शुभारंभ
डिप्टी सीएम ने कहा कि एयरपोर्ट का भी शीघ्र शुभारंभ होने वाला है। रीवा से भोपाल और इंदौर के साथ-साथ हैदराबाद के लिए भी सीधी विमान सेवा के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 20 अक्टूबर को एयरपोर्ट का शुभारंभ होने की संभावना है। वहीं कलेक्ट्रेट से ढेकहा तक बनने वाले ओव्हरब्रिज के बारे में उन्होंने कहा कि 150 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसकी स्वीकृति केन्द्र सरकार के भूतल परिवहन मंत्रालय से मिलेगी। उन्होंने जल्द ही केन्द्र से इसकी स्वीकृति कराने की बात कही।