गौवर्धन पूजा के दिन सीएम ने दी गौपालकों को बड़ी सौगात, अब 10 से अधिक गाय पालने वाले को मिलेगा अनुदान और क्रेडिट कार्ड
मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव ने गौवर्धन पूजा के दिन गौपालकों के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने 10 से अधिक गौवंश पालने वाले गौपालकों को अनुदान देन का ऐलान किया है। साथ ही गौपालकों को क्रेडिट कार्ड की भी घोषणा कर दी है। इसके अलावा गौवंशों को पालने और दुग्ध उत्पादन करने वालों को बोनस भी दिया जाएगा।
गौवध करने वाले को 7 साल की कैद भी मिलेगी
11 हजार गांवों में दुग्ध सहकारी समितियां बनाई जाएंगी
भोपाल। मध्यप्रदेश में गोवंश पालने वाले पशुपालकों को क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा। एक साथ 10 गाय पालने पर उन्हें अनुदान मिलेगा, तो गौवंश का वध करने वाले आरोपियो को 7 साल की कैद मिलेगी। यह एलान शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविन्द्र भवन में राज्य स्तरीय गोवर्धन पूजा कार्यक्रम के दौरान किया। उन्होंने गोवर्धन पर्व का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर डॉ. यादव ने कहा कि सरकार पहले से ही किसानों को क्रेडिट कार्ड दे रही है। अब हमारी सरकार ने फैसला लिया है कि यदि कोई गौवंश को पालता है, तो ऐसे पशुपालकों को भी क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वे गौवंश को पालने के लिए आर्थिक आवश्यकता की पूर्ति कर सकें। सीएम ने कहा कि जो पशुपालक 10 से ज्यादा गौवंश पालता है, तो उसे विशेष अनुदान दिया जाएगा। नगर निगम क्षेत्र में 5 से 10 हजार गोवंश के पालन के लिए जो खर्च आएगा, उसकी व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जाएगी।
सीएम ने कहा कि प्रदेश के 11 हजार गांवों में दुग्ध सहकारी समितियों के माध्यम से दूध का उत्पादन बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। हम आने वाले वर्षों में प्रदेश के सभी 51 हजार गांवों में दुग्ध सहकारी समितियां बनाई जाएंगी। सीएम ने कहा कि जिस तरह से गुजरात में अमूल डेयरी दुग्ध उत्पादकों को बोनस देती है, उसी तर्ज पर मध्यप्रदेश में दुग्ध उत्पादन पर बोनस दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गाय का घी अमृत तुल्य होता है, लेकिन पश्चिमी देशों को देखकर भारत में भी देशी घी की अपेक्षा मक्खन का प्रयोग बढ़ता जा रहा है। कोरोनाकाल में गाय से बने उत्पादों और आयुर्वेद की महत्ता बहुत बढ़ी है।
गोवर्धन पूजा सरकार स्तर पर आयोजित कर समाज को प्रकृति और गोसंरक्षण से जोडऩे का कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और सरकार के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह पटेल ने भी अपना संबोधन दिया। कार्यक्रम में गौ सेवा करने वाले मध्यप्रदेश के 10 श्रेष्ठ गो-पालकों को सम्मानित किया।
सीएम ने की पूजा अर्चना और गौ सेवा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को सीएम हाउस में विधिवत पूजा-अर्चना कर गौमाता की सेवा भी की और उनके प्रति अपने श्रद्धा-भाव को व्यक्त किया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों को संदेश देते हुए कहा कि हमारी संस्कृति उत्सव प्रधान संस्कृति है। हमारे वेदों में कहा गया है गावो विश्वस्य मातर: अर्थात् गाय संसार की माता है। प्रदेश सरकार गौवंश के संरक्षण के लिए तेज गति से कार्य कर रही है। गोवर्धन पूजा का यह पर्व हमें प्रकृति और पशुधन के प्रति हमारे कर्तव्यों की याद दिलाता है।
दुग्ध उत्पादन करने वालों को बोनस भी मिलेगा
सरकार ने यह भी तय किया है कि आने वाले समय में गोवंश का पालन करने और दुग्ध उत्पादन करने वालों को बोनस भी दिया जाएगा। इसके लिए सरकार ने गुजरात के अमूल संस्थान की गतिविधियों का परीक्षण कराया है और इसके साथ ही नेशनल डेयरी बोर्ड के साथ प्रदेश के सभी गांव में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रही है।