नगर निगम केआउटसोर्स कर्मचारी की मौत पर परिजनों ने लगाया जाम, मुआवजा और नौकरी की मांग

नगर निगम के आउटसोर्स कर्मचारी की मौत का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है । परिजनों ने दूसरे दिन कुठुलिया में जाम लगा दिया । वह मुआवजा और नौकरी की मांग पर अड़े हुए हैं ।मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा। समझाइश दी जा रही है।

नगर निगम केआउटसोर्स कर्मचारी की मौत पर परिजनों ने लगाया जाम, मुआवजा और नौकरी की मांग
चकाजाम

रीवा। ज्ञात हो कि नगर निगम के स्ट्रीट लाइट सुधारने का काम आउट सोर्स कंपनी के पास है। ठेका कंपनी का एक कर्मचारी प्रमोद साकेत निवासी महाजन टोला सोमवार को बिछिया में स्ट्रीट लाइट सुधारने गया था। स्ट्रीट लाइट सुधारने के दौरान करंट की चपेट में आने से प्रमोद की मौत हो गई थी। करीब आधे घंटे तक प्रमोद का शव लाइन में ही फंसा रहा। विद्युत लाइन बंद कराई गई । इसके बाद शव नीचे उतारा गया। प्रमोद के शव को तुरंत संजय गांधी अस्पताल भेजा गया। परिजन पीएम कराने के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने उन्हें समझाइश दी। और कंपनी से ₹20000 और प्रशासन से ₹5000 की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई ।आर्थिक सहायता मिलने के बाद ही पीएम कराया गया। प्रशासन ने सोचा मामला यहीं पर खत्म हो गया , हालांकि ऐसा नहीं हुआ। मंगलवार को प्रमोद के परिजन शव लेकर रीवा गोविंदगढ़ मार्ग पर पहुंच गए । कुठुलिया में शव रखकर जाम लगा दिया। परिजन मृतक के परिवार के सदस्य को नौकरी और आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग पर अड़े हैं । मामले की भी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मौके पर सिटी कोतवाली ऑफिस या पुलिस मौजूद है परिजनों को समझाइश दे रही है।