मप्र के इस जिले में दूषित पानी पीने से एक बच्चे की हुई मौत, दो दर्जन बीमार
मप्र के एक जिला में दूषित पानी पीने से एक बच्चे की जान चली गई। वहीं दो दर्जन लोगों की जान मुश्किल में फंस गई है। सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इलाज जारी है।
खाना खाने के बाद कुंआ का पानी पीने से हुए बीमार
टीकमगढ़। जिले में दूषित पानी पीने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि करीब दो दर्जन अधिक लोग बीमार हैं। बीमार लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना के बाद एसडीओपी और नायब तहसीलदार जिला अस्पताल पहुंचे। दरअसल, यह पूरा मामला नगारा गांव का है, जहां शाम गांव के बच्चों ने खाना खाने के बाद कुएं का पानी पिया था, जिसके बाद उन्हें उल्टी होना शुरू हो गई, जिनमें से 3 बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां एक बच्चे की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसके अलावा गांव में करीब 25 से ज्यादा लोग बीमार हैं, जिनका गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम इलाज कर रही है।ं
गांव पहुंचकर टीम ने की जांच
इस मामले में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीके माहौर का कहना है कि नगारा गांव में कुएं का पानी पीने से उल्टी-दस्त से बीमार होने के मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर जांच की। जहां करीब 29 लोग बीमार पाए गए। 12 महिलाएं, 5 पुरुषों सहित कुल 16 बच्चे जिनमें 12 बच्चियां व 4 बच्चे बीमार मिले। 7 बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में और शेष लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव धसान में भर्ती कराया है।