लैपटॉप की राह में सिर्फ 1 फीसदी अपडेशन का रोड़ा, 99 फीसदी एकाउंट क्लियर

रीवा के 3 हजार 186 छात्रों में से सिर्फ 29 छात्रों को छोड़कर शेष छात्रों के लैपटॉप मिलने का रास्ता साफ हो गया है। सभी के खाते अपडेट कर दिए गए हैं। रीवा में खातों को अपडेट करने में शानदार काम किया। एक ही दिन में सुबह से शाम तक अपडेशन का प्रतिशत 99 तक पहुंचा दिया।

प्रदेश में रीवा की पॉजिशन अपडेश के मामले में 9वीं पहुंची
सीधी नंबर वन, फिर सिंगरौली ने भी शतप्रतिशत अपडेट किए खाते
रीवा।  75 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले छात्रों को लैपटॉप की राशि जारी करनी है। 3186 छात्रों को इसका लाभ मिलना है। सभी के बैंक अकाउंट नंबर लिंक करना था लेकिन इसमें रीवा चार दिन पहले तक काफी पीछे थे। बैंक खाता अपडेशन सिर्फ 20 फीसदी था लेकिन शुक्रवार को विभाग ने काफी तेजी से काम किया। 99 फीसदी तक अपडेशन पहुंच गया है। हालांकि सीधी और सिंगरौली रीवा से आगे हैं। यहां अपडेशन शतप्रतिशत है।
ज्ञात हो कि लंबे इंतजार के बाद अब जाकर 12वीं में 75 फीसदी अंक पाने वाले छात्रों को शिक्षा विभाग लैपटॉप की राशि देने के आदेश जारी किए हैं। सभी जिलों से छात्रों की जानकारी मांगी गई है। रीवा जिला में कुल 3186 छात्रों को चिन्हित किया गया है। इनकी जानकारी भोपाल भेज दी गई है। अब इन सभी छात्रों के खाता नंबर भी अपडेट करने के निर्देश जारी किए हैं। 10 फरवरी की स्थिति में सिर्फ 20 फीसदी छात्रों के ही बैंक खाते अपडेट हो पाए थे। इसके बाद रीवा में अपडेशन की कार्रवाई ने शुक्रवार को जोर पकड़ा। सुबह 11.50 बजे तक अपडेशन की स्थिति 96 फीसदी तक पहुंची। 126 छात्र अपडेशन से शेष रह गए थे। दोपहर 3 बजे तक 43 छात्र शेष बचे और प्रतिशत 98 फीसदी तक पहुंच गया। वहीं शाम 4 बजे लैप टॉप बैंक खाता अपडेशन 99 फीसदी तक पहुंचा दिया गया। कुल 3 हजार 157 छात्रों के खाते अपडेट कर दिए गए। सीधी प्रदेश में अपडेशन के मामले में पहले नंबर पर है। इसके बाद सिंगरौली पांचवे और अब रीवा 9वीं पोजीशन पर पहुंच गया है। हालांकि सतना का काम धीमा है। सतना रैकिंग में 26वीं पॉजीशन पर है।