फिर रिश्वत लेते पकड़ा गया एक लोकसेवक, लोकायुक्त ने 20 हजार लेते किया ट्रैप

रिश्वत लेने की लत अधिकारियों से नहीं छूट रही है। लगातार लोकसेवक लोकायुक्त के जाल में फंस रहे हैं। शुक्रवार को लोकायुक्त ने मैहर में एक सीएमओ को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया है। सीएमओ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।

फिर रिश्वत लेते पकड़ा गया एक लोकसेवक, लोकायुक्त ने 20 हजार लेते किया ट्रैप

मैहर नगर पालिका के सीएमओ निवास पर ही हुए ट्रैप
ठेकेदार का बिल पास करने के एवज में मांगे थे 30 हजार
रीवा। नगर पालिका अधिकारी को ठेकेदार से रिश्वत लेते रीवा लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार को रंगे हाथ ट्रैप किया। लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने मैहर नगर पालिका अधिकारी के आवास में यह कार्रवाई की। ठेकेदार ने रिश्वत की राशि जैसे ही सीएमओ के हाथ में दी उसी दौरान सिविल डे्रस में मौजूद टीम ने सीएमओ को पकड़ लिया। मैहर में पिछले तीन दिनों में यह तीसरी कार्रवाई है, जब रिश्वत लेते अधिकारी ट्रैप हुए है। जानकारी दी गई कि मैहर नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी लालजी ताम्रकार 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए। इसके पूर्व उन्होंने ठेकेदार से 10 हजार रुपए लिए थे। लोकायुक्त के ट्रैप दल द्वारा नगर पालिका के ठेकेदार से लंबित बिलों का भुगतान करने के एवज में सीएमओ के विरुद्ध यह ट्रैप कार्रवाई की गई है। मैहर नगर पालिका निगम के ठेकेदार शिवेंद्र सिंह ने मामले की शिकायत संभागीय लोकायुक्त कार्यालय में की थी। बताया गया था कि सीएमओ ने ठेकेदार से 30 हजार बतौर रिश्वत की मांग की थी, जिस पर 10 हजार पूर्व में दिए जा चुके थे, जबकि बकाया रिश्वत की रकम 20 हजार देते शुक्रवार को लोकायुक्त ने ट्रैप कर लिया। कार्रवाई के संबंध में लोकायुक्त कार्यालय रीवा संभाग के प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मैहर नगर पालिका में काम करने वाले ठेकेदार ने  मैहर नगर पालिका के सीएमओ लाल जी ताम्रकार के विरुद्ध रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत सत्यापन के बाद शिकायत सही पाई गई जिस पर शुक्रवार की सुबह कार्रवाई की गई। सीएमओ के मैहर स्थित आवास में पहुंचकर फरियादी के द्वारा जैसे ही रिश्वत की रकम दी गई तभी सीएमओ को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। लोकायुक्त द्वारा सीएमओ के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है।