रीवा में खुलेआम गुंडई: दो युवकों ने ढेकहा में मचाया उत्पात, गाड़ी तोड़ी
अपराधी बेलगाम हो गये हैं।इन पर किसी तरह का कंट्रोल नहीं है। बुधवार की शाम को ढेकहा तिराहा पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। दो युवकों ने जमकर उत्पात मचाया । एक युवक की गाड़ी तोड़ डाली , फिर मौके से फरार हो गए। वहीं पास ही खड़ा पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनकर देखता रह गया।
रीवा। अपराध पर पुलिस कंट्रोल नहीं लगा पा रही हर दिन एक नई वारदात पुलिस के सामने मुसीबत की तरह आकर खड़ी हो जाती है। अपराधियों और गुंडों पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं । यही बात है कि अपराधी अब पुलिस के सामने भी वारदात को अंजाम देने से नहीं कतराते। दिनदहाड़े कुछ भी कर गुजरते हैं। सूत्रों की मानें तो बुधवार की शाम करीब 5:44 पर ढेकहा तिराहा पर उस समय हड़कंप मच गया। जब दो शरारती तत्वों ने दो युवकों की गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी लगा दी। फिर उन्हें मारने के लिए दौड़ाया । जब वह भाग खड़े हुए तो उनकी गाड़ी को ही निशाना बनाया। लाठी से गाड़ी को तोड़कर चकनाचूर कर दिया। और फिर मौका देख कर फरार हो गए। ढेकहा तिराहा पर वैसे तो हर समय पुलिस मौजूद रहती है। बुधवार की शाम को भी पुलिस का सिपाही मौजूद था, लेकिन वह मूकदर्शक बनकर यह सारा नजारा देखते रह गए। अपराधी किस्म के युवकों ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से भाग खड़े हुए। पीड़ित युवकों ने मामले की शिकायत थाना में तब तक नहीं दर्ज नहीं कराई थी।
आए दिन हो रही वारदात
शहर में विकास के साथ ही अपराध भी बढ़ रहा है हर दिन कोई न कोई बड़ी वारदात यहां घट ही जाती हत्या तो मानो आम घटना हो गई हो। गोलीबारी चाकू चालान की घटनाएं बढ़ती ही जा रही। इन पर पुलिस का कोई कंट्रोल ही नहीं रह गया है। सड़कों पर महिलाओं का चलना तक मुश्किल है । चेन स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ गई है । बाइकर्स गैंग हावी है। इन बाइकर्स गैंग को पकड़ने के लिए भले ही पुलिस चौक चौराहों पर चेकिंग अभियान लगाए लेकिन वह उन तक पहुंच नहीं पाती । इस अभियान में बेचारे गरीब और समान्य लोग जरूर फंस जाते हैं।