हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ शुभम मिश्रा को मिली इंग्लैंड में अंतरराष्ट्रीय फ़ेलोशिप डिग्री

डॉ शुभम मिश्रा ने इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में अंतरराष्ट्रीय फेलोशिप इन रोबोटिक एंड रिवीजन आर्थ्रोप्लास्टी की डिग्री ,हासिल कर पूरे रीवा का नाम रोशन किया । डॉ शुभम ने इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर के मेनोर सरकारी हॉस्पिटल में डेढ़ महीने की ट्रेनिंग कर नई तकनीक की (रोबोटिक )कूल्हा और घुटना रिप्लेसमेंट सर्जरी की। हड्डी टूटने के इलाज की नई तकनीक , रिवीजन ( हिप नीजॉइंट सर्जरी) में आधुनिक कौशल सीखे।

हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ शुभम मिश्रा को मिली इंग्लैंड में अंतरराष्ट्रीय फ़ेलोशिप डिग्री

रीवा। डॉ मिश्रा ने प्रोफ़ेसर ऑस्टिन टैली मोर्स और डॉ एमजे इकबाल के अंडर में नवीनतम तकनीक का अध्ययन करने में सफल रहे।  इंग्लैंड में ऑक्सफोर्ड और हावर्ड जैसी बड़ी यूनिवर्सिटी में हो रहे अध्ययन में भाग लिया। क्वीनएलिज़ाबेथ हॉस्पिटल, ऑर्थरेक्स लैब और रिसर्च सेंटर में काम किया ।  डॉ शुभम ने वहाँ के ट्रॉमा सेंटर में भी इमरजेंसी सेवाएं दी। डॉ शुभम वर्तमान में संजय गांधी हॉस्पिटल में सहायक अध्यापक के पद पर पदस्थ है। उन्होंने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं संजय गांधी हॉस्पिटल में कूल्हा एवं घुटनों प्रत्यारोपण कि कई सर्जरी की है। उनकी इस उपलब्धि के लिए डीन डॉक्टर मनोज इन्दुरकर अधीक्षक डॉक्टर राहुल मिश्रा अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डॉक्टर लखटकिया , डॉ अमित चौरासिया के प्रति आभार जताया है। वहीं
डॉ. शुभम ने अपने माता पिता सुरेंद्र कुमार मिश्रा और कमला मिश्रा पत्नी डॉ. आदिति मिश्रा को प्रेरणाश्रोत माना है।