पीएम एक्सीलेंस कॉलेज प्रबंधन की थमीं सांसे, नैक टीम ने ऐसी की जांच की सब के पसीने छूट रहे,टीम को खुश करने में जुटे

टीआरए कॉलेज के बाद अब पीएम एक्सीलेंस शासकीय आदर्श महाविद्यालय का नैक मूल्यांकन शुरू हो गया। तीन सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को कॉलेज पहुंच कर निरीक्षण शुरू किया। कॉलेज का टीम ने कोना कोना देखा। टीम के कॉलेज पहुंचने और निरीक्षण की बारीकियों ने प्रबंधन के होश उड़ा दिए हैं। कॉलेज प्रबंधन बेहतर परिणाम की उम्मीद जता रही है लेकिन जांच इतनी सख्त हो रही है कि उम्मीदें भी हवा होती दिखने लगी है। फिलहाल टीम शनिवार को भी कॉलेज में रहेगी और बचा हुआ निरीक्षण करेगी। इसके बाद ही रिपोर्ट नैक को भेजने के बाद वापस लौटैगी।

तीन सदस्यीय नैक टीम रीवा पहुंची, दो दिन चलेगा निरीक्षण
रीवा। पीएम एक्सीलेंस शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय का नैक मूल्यांकन शुक्रवार से आरम्भ हो गया। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की तीन सदस्यीय टीम शुक्रवार सुबह 9 बजे महाविद्यालय परिसर पहुँची। सुबह सबसे पहले टीम के चेयरमैन ने प्राचार्य डॉ आरएन तिवारी से मुलाकात की। इस भेंट में टीम के चेयरपर्सन प्रो राजेश कुमार सिंह धाकरे ने प्राचार्य से महाविद्यालय से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात टीम ने कॉलेज के गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्र, प्राणिशास्त्र, वनस्पतिशास्त्र, सैन्य विज्ञान विभाग का मुआयना किया। टीम ने सभी शैक्षणिक विभागों को भ्रमण किया। इस मूल्यांकन में टीम ने पठन-पाठन व्यवस्था पर नजर दौड़ाई। कमजोर छात्रों को दक्ष करने की प्रणाली समझी। महाविद्यालय के शोध कार्यों के बारे में जानकारी ली और विभागों की प्रयोगशालाओं को देखा। गौरतलब है कि नैक बोर्ड देशभर के उच्च शिक्षा संस्थानों का मूल्यांकन उपरांत ग्रेडिंग करता है। इसके लिए पात्र महाविद्यालयों को नैक बोर्ड के समक्ष आवेदन करना पड़ता है, जिस पर विचार करने के बाद नैक बोर्ड मूल्यांकन निरीक्षण के लिए संबंधित संस्थानों को समय देता है। मूल्यांकन उपरांत नैक बोर्ड संस्थाओं को ग्रेडिंग भी प्रदान करता है, जिसके आधार पर संबंधित संस्थाओं को शासन से अनुदान प्राप्त करने में सहायता मिलती है। साथ ही, छात्रों को भी परीक्षा गुणवत्ता का लाभ मिलता है। बहरहाल, मॉडल साइंस महाविद्यालय ने विगत मई 2024 को नैक बोर्ड के समक्ष एसएसआर रिपोर्ट भेज दी थी। इस रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद अब नैक बोर्ड द्वारा अपनी टीम भेजकर महाविद्यालय का मूल्यांकन कराया जा रहा है। इस टीम में चेयरमैन प्रो धाकरे के अलावा समन्वयक प्रो. जी. अर्चनुन एवं सदस्य प्रो. शैलजा कुमारी जवाराजे गोवडा शामिल हैं।
छात्र सुविधाओं की ली जानकारी
नैक टीम ने महाविद्यालय में उपलब्ध खेल सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही, छात्र सुविधाओं के लिहाज से अन्य उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी प्राप्त की। दोपहर लंच के बाद टीम के सदस्यों ने महाविद्यालयों के कार्यालयों का भ्रमण किया। पुस्तकालय, ई-लाइब्रेरी, भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ, रेडक्रॉस इकाई का निरीक्षण किया। टीम ने महाविद्यालय के अधोसंरचना विकास का जायजा भी लिया।
पूर्व छात्रों से की मुलाकात
टीम के सदस्यों ने शुक्रवार को महाविद्यालय के पूर्व छात्रों के साथ मुलाकात की। तदुपरांत वर्तमान छात्रों के साथ भी बैठक की। नैक टीम ने छात्रों के अभिभावकों से भी चर्चा कर महाविद्यालय के संबंध में प्रतिक्रिया प्राप्त की। शाम साढ़े 5 बजे के लगभग टीम के सदस्यों ने शिक्षण स्टॉफ के साथ बैठक की। इस प्रकार, शुक्रवार देर शाम तक महाविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारी व्यस्त रहे। शाम को महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ, जिसमें टीम के सदस्य सम्मलित हुए। अब शनिवार को खेल, एनसीसी सहित अन्य विभागों का शेष मूल्यांकन कार्य उपरांत नैक टीम करेगी। तत्पश्चात टीम अंतिम रिपोर्ट तैयार करेगी और फिर प्राचार्य से मुलाकात करने के बाद वापस लौटेगी।