चुनाव जीतने के बाद पहली बार इस शहर पहुंचे पीएम मोदी फिर दी किसानों को बड़े सौगात
लोकसभा चुनाव के बाद तीसरी मर्तबा पीएम बनने के बाद नरेन्द्र मोदी पहली मर्तबा वाराणसी के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने वाराणसी से ही किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के 20 हजार करोड़ रुपए उनके खाते में डाले। सभा में जनता को संबोधित किया। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ दशाश्वमेध घाट पहुंचे और गंगा पूजन किया।
पीएम ने वाराणसी में कहा अब तो मां गंगा ने भी मुझे गोद ले लिया है, मैं यहीं का हो गया हूं
वाराणसी. तीसरी बार पीएम बनने के बाद पहले मोदी पहले वाराणसी दौरे पर हैं। पीएम ने 9.60 करोड़ किसानों को सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की। उन्होंने 20 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में डाले। पीएम ने 27 मिनट तक भाषण दिया। मोदी का फोकस किसान, महिला, विकास और काशी पर रहा। उन्होंने विपक्ष और राजनीति की बात नहीं की। पीएम ने कहा- चुनाव जीतने के बाद हम पहली बार बनारस आयल हई। जनता जनार्दन के हमार प्रणाम, काशी के लोगों ने हमें लगातार अपना प्रतिनिधि चुनकर धन्य कर दिया है। अब तो मां गंगा ने भी मुझे गोद ले लिया है। मैं यहीं का हो गया हूं। मैं चाहता हूं दुनिया के हर घर में डायनिंग टेबल पर भारतीय अनाज हो। जनसभा स्थल से पीएम दशाश्वमेध घाट पर पहुंचे। यहां योगी के साथ 15 मिनट तक गंगा पूजन किया। यह पीएम का 51वां वाराणसी दौरा है।
वर्ष 2019 में पीएम किसान सम्मान योजना की हुई थी शुरुआत
फरवरी 2019 में जब पीएम किसान योजना शुरू की गई थी, तब इसका लाभ केवल छोटे किसानों के परिवारों के लिए था। इसमें वो किसान शामिल थे, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की कम्बाइन्ड लैंड होल्डिंग (संयुक्त भूमि) थी। जून 2019 में स्कीम को रिवाइज किया गया और सभी किसान परिवारों के लिए इसे एक्सटेंड कर दिया गया। पीएम किसान से बाहर किए गए लोगों में संस्थागत भूमि धारक, संवैधानिक पदों पर बैठे किसान परिवार, राज्य या केंद्र सरकार के सेवारत या रिटायर्ड अधिकारी और कर्मचारी हैं। इसमें सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और सरकारी स्वायत्त निकाय के अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हैं। इनके अलावा डॉक्टर, इंजीनियर और वकील के साथ-साथ 10,000 रुपए से ज्यादा की मासिक पेंशन वाले रिटायर्ड पेंशनर्स और इनकम टैक्स भरने वालों को भी इस स्कीम से बाहर रखा गया है।
किसान सम्मान की 17वीं किस्त जारी की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी कर दी है। इसमें 9.26 करोड़ किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए की किस्त भेजी गई है। आज कुल 20 हजार करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई। पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में किसानों के खाते में ये राशि भेजी। इससे पहले 28 फरवरी को योजना की 16वीं किस्त जारी हुई थी। तब 21 हजार करोड़ से ज्यादा रकम ट्रांसफर की गई थी। इस योजना के तहत सरकार हर साल किसानों के अकाउंट में 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तों में 6000 रुपए ट्रांसफर करती है।
स्टेडियम के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
काशी में दिन भर के कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री मोदी अचानक वाराणसी में स्टेडियम और खेल परिसर के निर्माण के लिए चल रहे काम की समीक्षा करने पहुंचे. यहां उन्होंने बन रहे इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद रहे. ये स्टेडियम एक बार तैयार हो जाने पर यह युवाओं की जरूरतों को पूरा करेगा और वाराणसी में खेल संस्कृति को और बढ़ाएगा. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी रात को बनारस रेलवे इंजन फैक्ट्री के गेस्टहाउस में रुकेंगे. इसके बाद बुधवार को बिहार के लिए रवाना होंगे.