पीएमश्री वायु सेवा की सिर्फ एक फोन पर बुक होगी टिकट, एक नया शहर भी सेवा में बढ़ गया
पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का अगस्त महीने से सेड्यूल बदल गया है। साथ ही एयर कनेक्टिविटी के स्टेशन भी बढ़ गए हैं। अब रीवा से खजुराहों के बीच भी हवाई सेवाएं मिलेगी। भोपाल, सिंगरौली, ग्वालियर को भी खजुराहों से जोड़ा गया है। इतना ही नहीं अब पीएमश्री वायुसेवा की टिकट एक फोन पर बुक हो जाएगी। नंबर भी जारी किया गया है।
रीवा से खजुराहों के लिए भी उड़ान शुरू हुई
रीवा। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए शुरू की गई पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का अगस्त माह से नया शेड्यूल जारी किया गया है। यात्रियों की मांग और सकारात्मक प्रतिक्रिया के चलते खजुराहो को भोपाल, ग्वालियर, रीवा और सिंगरौली से जोड़ा गया है। साथ ही भोपाल और जबलपुर से उज्जैन के लिए वायु सेवा को रविवार के दिन संचालित किया जाएगा। खजुराहो के लिए वायु सेवा का संचालन बुधवार, गुरुवार और शनिवार को होगा। पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के माध्यम से विश्वसनीय, सुरक्षित और कुशल हवाई यात्रा का विकल्प यात्रियों को दिया जा रहा है। इच्छुक यात्री वेबसाइट पर विजिट कर नये शेड्यूल के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और टिकट बुक कर सकते हैं। साथ ही 18004199006 नम्बर पर भी टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का नया शेड्यूल
पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा के नए शेड्यूल के अनुसार सोमवार को भोपाल-इंदौर-जबलपुर-रीवा-जबलपुर-इंदौर-भोपाल के लिए वायु सेवा का संचालन किया जाएगा। मंगलवार को भोपाल-जबलपुर-रीवा-सिंगरौली-रीवा-जबलपुर-भोपाल तथा बुधवार को भोपाल-खजुराहो-रीवा-सिंगरौली-रीवा-खजुराहो -भोपाल के लिए वायु सेवा का संचालन किया जाएगा। इसी प्रकार गुरुवार को भोपाल-ग्वालियर-खजुराहो-रीवा-खजुराहो-ग्वालियर-भोपाल, शनिवार को भोपाल-खजुराहो-रीवा-सिंगरौली-रीवा-खजुराहो -भोपाल तथा रविवार को रविवार को भोपाल-उज्जैन-भोपाल-जबलपुर-उज्जैन-भोपाल के लिए वायु सेवा का संचालन किया जाएगा।