अग्नि परीक्षा में पास हुआ पीएम श्री कॉलेज, 9 साल बाद फिर वहीं इतिहास दोहराया

पीएम श्री आदर्श विज्ञान महाविद्याय की मेहनत रंग लाई। नैक टीम के मूल्यांकन में सारे मापदंडों में कॉलेज खरा उतरा। कॉलेज प्रबंधन अग्नि परीक्षा में पास हो गया। परिणाम भी आ गया। 9 साल बाद फिर कॉलेज को नैक मूल्यांकन में ए ग्रेड मिला है। ए ग्रेड मिलने से कॉलेज प्रबंधन और छात्र गदगद हैं।

अग्नि परीक्षा में पास हुआ पीएम श्री कॉलेज, 9 साल बाद फिर वहीं इतिहास दोहराया
File photo

आदर्श विज्ञान महाविद्यालय को नैक मूल्यांकन में ए ग्रेड मिला
इस बार बेहतर प्रदर्शन रहा, ए प्लस से चूके लेकिन सीजीपीए 3.07 से बढ़कर 3.10 हो गया
रीवा। शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा एक बार पुन: अग्नि परीक्षा से गुजरा और तप कर निकला। नेक की तीन सदस्यीय टीम ने कॉलेज का सूक्ष्मता से निरीक्षण और मूल्यांकन किया था। नैक टीम के निरीक्षण में शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय खरा उतरा है। आपको बता दें कि नैक टीम ने 7 एवं 8 फरवरी को महाविद्यालय का निरीक्षण किया था। इसमें एनसीसी कैडेट्स ने उनका जोरदार स्वागत करते हुए परेड की सलामी दी थी। इसके बाद टीम के समक्ष महाविद्यालय के लक्ष्य और उद्देश्यों को प्रदर्शित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो रविन्द्रनाथ तिवारी ने विगत 5 वर्षों में महाविद्यालय के उत्तरोत्तर विकास और अनुसंधान में किए गए कार्यों,स्थापित किए गए गुणवत्ता के मापदंडों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया था।टीम ने महाविद्यालय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया था। टीम ने कुछ कमियों को भी इंगित किया था। शैक्षणिक गुणवत्ता की प्रशंसा भी की थी। निरीक्षण के बाद रीवा से टीम खुश होकर गई थी। इससे कॉलेज प्रबंधन ने बेहतर ग्रेड मिलने की उम्मीद जताई थी। 21 फरवरी को प्रात: काल मेल में पहुंची सूचना ने प्रबंधन की उम्मीदों को सच कर दिया। नेक ने महाविद्यालय को ए ग्रेड प्रदान किया गया है। साथ ही सीजीपीए 3.10 प्रदान किया गया है।
सीजीपीए में 0.03 और आगे बढ़ गए
आपको बता दें कि महाविद्यालय को 2016 में 3.07 सी जी पी ए के साथ ग्रेड ए प्राप्त हुआ था। इस बार महाविद्यालय का सी जी पी ए 3.07 से बढ़कर 3.10 हो गया। यद्यपि महाविद्यालय ए प्लस ग्रेट से चूक गया लेकिन अंकों में उत्तरोत्तर वृद्धि अवश्य हुई है। यह वृद्धि इसी क्रम में रहेगी तो निश्चित रूप से तीसरी मर्तबा नेक में महाविद्यालय ए प्लस प्राप्त कर सकता है।  महाविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों ने नेक की सफलता पर महाविद्यालय के नेतृत्वकर्ता प्राचार्य डॉ आर एन तिवारी को श्रेय दिया है। जबकि प्रचार्य आर एन तिवारी ने समूचे महाविद्यालय परिवार को इसका उपलब्धि का भागीदार बताया है।
-----------------------------------------------
कॉलेज को नैक मूल्यांकन में ए ग्रेड मिला है। यह रीवा के लिए बड़ी उपलब्धि है। इस मर्तबा ए प्लस ग्रेडिंग से जरूर चूक गए लेकिन सीजीपीए अंक में बढ़ोत्तरी हुई है। अगली मर्तबा कोशिश रहेगी कि कॉलेज को ए प्लस ग्रेड मिले।
प्रो आरएन तिवारी, प्राचार्य
पीएम श्री शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यानलय रीवा