संजय गांधी अस्पताल में अब शव पीएम का हुआ हिस्सा बांट, आकस्मिक चिकित्सा के डॉक्टरों की फिर चांदी
संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ के अच्छे दिन फिर लौट आए हैं। अब इनकी कमाई बढ़ जाएगी। सप्ताह में चार दिन पीएम कराने की जिम्मेदारी इन्हें सौंपी गई है। अब फिर पीएम रिपोर्ट में हेरफेर को लेकर हंगामा मचेगा। यहां पीएम रिपोर्ट बनाने में ही सौदेबाजी होती है। इसी वजह से इनसे काम छीना गया था। अब मजबूरी में इन्हें फिर से काम दिया जा रहा है।
सोमवार से बुधवार तक फोरेंसिक मेडिसिन और गुरुवार से रविवार तक आकस्मिक चिकित्सा विभाग के डॉक्टर करेंगे पीएम
रीवा। ज्ञात हो कि अभी तक फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के पास ही संजय गांधी अस्पताल में पहुंचने वाले शव के पीएम की जिम्मेदारी थी। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पीएम होता था। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक विभाग के पास अब फैकल्टी का ही टोटा पड़ गया है। दो डॉक्टर नौकरी छोड़कर चले गए। एचओडी ने सतना मेडिकल कॉलेज में डीन का पद ज्वाइन कर लिया। एक डॉक्टर पीजी करने उज्जैन चले गए। ऐसे में इस विभाग में डॉक्टरों की कमी हो गई है। पीएम करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यही वजह है कि डीन श्याम शाह मेडिकल कॉलेज ने पीएम के कार्यों में नया बदलाव किया है। सप्ताह में तीन दिन फोरेंसिक विभाग और चार दिन आकस्मिक चिकित्सा विभाग पीएम करेगा। डीन ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
इस तरह से दिनों का बटवारा किया गया
डीन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि फोरेंसिक मेडिसिन विभाग शव का परीक्षण का कार्य सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और बुधवार को सुबह 9 से 4 बजे तक करेगा। वहीं आकस्मिक चिकितसा विभाग शव का परीक्षण सप्ताह के शेष दिन गुरुवार से रविवार तक करेगा। इसके अलावा अवकाश के दिनों में भी इन्हें ही पीएम करना होगा।
स्वास्थ्य सेवाएं के हैं डॉक्टर
संजय गांधी अस्पताल में कुछ ऐसे भी डॉक्टर हैं जो स्वास्थ्य सेवाएं के हैं। जिन्हें अब तक चिकित्सा शिक्षा विभाग ने स्वीकार नहीं किया है। जिला अस्पताल बना तो यहां के चिकित्सक अपने विभाग लौटे ही नहीं। यहीं पर रह गए। अब यही डॉक्टर मेडिकल कॉलेज के लिए सिरदर्द बन गए है। इन्हें हालांकि मेडिकल कॉलेज ने भी सिर्फ आकस्मिक चिकित्सा तक की सीमित करके रखा है। अब यही शव के पीएम की भी जिम्मेदारी निभाएंगे। पहले भी इन्हें के पास शव के पीएम की जिम्मेदारी थी। पीएम रिपोर्ट में ही यह खेल करते थे। कई मर्तबा आरोप भी लगे और हंगामा भी मचा। अब फिर से इन्हें जिम्मेदारी दी जा रही है।