पीटीएस एसपी कर गए बड़ा काम, टीम के साथ गुढ़ तक निकले और करते गए यह काम
पीटीएस एसपी ने टीम के साथ बड़ा काम कर दिया। वन विभाग और प्रशासन योजना ही बनाता रह गया और इन्होंने टीम के साथ प्रकृति को बचाने बड़ा कदम उठा लिया। 20 हजार फलदार पौधों के बीज जुटाए और फिर उनका रोपण टीम के साथ कर दिया। रीवा से लेकर गुढ़ सोलर पॉवर प्लांट तक सड़कों के किनारे रोपण कार्य किया। इसमें आम पब्लिक को भी पौधरोपण अभियान में शामिल किया गया।
रीवा से सोलर प्लांट तक पीटीएस एसपी ने चलाया बीजरोपण अभियान
दलबल के साथ 20 हजार बीज लेकर निकले, सड़कों के किनारे रोपित किए
रीवा। गुरुवार को पुलिस प्रशिक्षण शाला रीवा के पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार जैन ने पर्यावरण संरक्षण के लिए बीजारोपण का वृहद कार्यक्रम आयोजित कराया। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस प्रशिक्षण शाला रीवा के समस्त स्टाफ ने रीवा से सीधी मार्ग पर बदवार, बरसैता और मोहनिया घाटी आदि स्थानों पर सड़कों के किनारे, सोलर पावर ग्रिड, स्कूलों, पंचायतों आदि में पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्पित होकर विभिन्न प्रकार के वृक्षों, औषधीय पौधों, फलदार पौधों नीम, आम, गुलमोहर, अमलतास, करंज, बेल, कैथा, अमरोला, जामुन आदि के लगभग 20000 बीजों का बीजारोपण किया।
इस बीज रोपण के लिए पीटीएस का स्टाफ लंबे समय से बीज एकत्र कर रहा था। उन्हें अच्छी बारिश का इंतजार था। बारिश शुरू होते ही उन्होंने रीवा क्षेत्र को हरा भरा करने का अपना प्रयास शुरू कर दिया। पीटीएस के स्टाफ ने कई महीनो से बीजों का इकठ्ठीकरण किया जा रहा था। उसे सड़कों के किनारे और खाली जमीनों पर बीज के रूप में बो दिए गए। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार जैन का कहना है कि हर व्यक्ति को पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए अपने स्तर पर ईमानदारी से प्रयास करना चाहिए। कभी भी वृक्षों की कटाई नहीं करनी चाहिए, क्योंकि हर वृक्ष हमें जीवनदाई आक्सीजन प्रदान करता है और प्रकृति को हमारे जीवन अनुकूल बनाता है। हर व्यक्ति जब अपने स्तर पर प्रयास करेगा तभी तो धरती का तापमान कम होगा और आने वाली पीढ़ी के लिए हम एक खूबसूरत धरती का उपहार छोड़ जाएंगे। सामुदायिक पुलिसिंग की भावना के अनुरूप स्थानीय आम जनता को भी इसमें शामिल किया गया। स्थानीय जनता से भी अनुरोध किया गया कि सभी प्रकृति के पर्यावरण को बचाने में संकल्पित होकर कार्य करें।