ICC World Cup 2023: पाकिस्तान की करारी हार, इंडिया ने मैच 7 विकेट से जीता

शनिवार को भारत और Pakistan के बीच मैच खेला गया। पाकिस्तान को भारत ने करारी हार दी। 7 Wicket से मैच जीत लिया। रोहित शर्मा की बैटिंग लाजवाब रही। 63 गेट पर 86 रन बनाए। World Cup में यह पाकिस्तान के खिलाफ भारत की आठवी जीत है। player of the matchजसप्रीत बुमराह रहे।

ICC World Cup 2023: पाकिस्तान की करारी हार, इंडिया ने मैच 7 विकेट से जीता

आईसीसी  World Cup 2023 में शनिवार को भारत और पाकिस्तार के बीच मैच खेला गया। दोपहर दो बजे से मैच शुरू हुआ। टास भारत ने जीता और पहले bowling का फैसला लिया। पाकिस्तान बैटिंग करने उतरी। शुरुआ विकेट ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए। साझेदारी लंबी नहीं चली। ए शफीक 20 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद इमाम उल हक और बी आजम के बीच साझेदारी चली। इमाम 36 और आजम 50 रन के स्कोर पर आउट हो गए। पहला विकेट 41 रन पर 7.6 ओव्हर में गिरा। इसके बाद इमाम का विकेट 73 रन पर 12.3 रे ओव्हर में गिरा। आजम 29.4 ओव्हतर में 155 रन के Score पर आउट हुए। इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। एस शकील 6 रन, आई अहमद 4 रन, एस खान 2 रन, एम नवाज 4 पर, एच अली 4 रन, एस अफरीदी 2 और एच रऊफ 2 रन बनाकर आउट हो गए। पूरी टीम 191 रन के स्कोर पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान के batsman टिक नहंी पाए। बुमराह ने 2, मोहम्मद सिराज ने 2, हार्दिक पांड्या ने 2, कुलदीप यादव ने 2, रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट लिए। 191 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं थी। शुरुआती ओव्हर में ही टीम लडख़ड़ाने लगी थी। शुभमन गिल 23 रन के स्कोर पर ही 2.5 ओव्हर में आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए। इसके बाद 9.5 ओव्हर में 79 रन के स्कोर पर विराट कोहली, 21.4 ओव्हर पर रोहित शर्मा आउट हो गए। हालांकि इसके बाद विकेट नहीं गिरे और भारत ने जीत हासिल कर ली। 192 रन का लक्ष्य 3 विकेट गवां कर भारत ने सिर्फ 30.3 ओव्हर में ही पा लिया। रोहित शर्मा ने बेहतरीन बैटिंग की। 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 63 गेंद पर 86 रन बनाए। गिल ने 11 गेंद पर 16 रन, कोहली 18 बाल पर 16 रन, एस अय्यर ने 62 बाल पर 53 रन जुटाए और नाट आउट रहे। केएल राहुल ने 29 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे।
पाकिस्तानी बॉलरों को सेट नहीं होने दिया
बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने आक्रामक रुख अपनाया। शुरु से ही तेज और आक्रामक बैटिंग की। किसी भी पाकिस्तानी बॉलर को हावी होने नही दिया। शाहीन अफरीदी, शादाब, नवाज को हावी होने नहीं दिया।
अंक तालिका में सबसे ऊपर
Pakistan के खिलाफ जीत दर्ज कर अंक तालिका में भारत सबसे टॉप पर पहुंच गई है। पाकिस्तान के खिलाफ  World Cup  में भारत की यह 8 वीं जीत है। नरेन्द्र मोदी स्टेडियम मैच के दौरान दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। जीत के बाद यहां भारत माता की जय के नारे लगे। पूरा स्टेडियम गुंजायमान हो गया। 7 विकेट से मैच जीतने के बाद भारत अंक तालिका में सबसे टॉपर पर पहुंच गई है। 117 गेंद पहले ही जीत हासिल कर ली। टीम इंडिया का रन रेट भी काफी बेहतर है।