जुगलकिशोर मंदिर में पन्ना महारानी का हंगामा

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बुंदेलखंड के प्रसिद्ध जुगलकिशोर मंदिर में हंगामा मच गया। पन्ना राजघराने की महारानी जितेश्वरी देवी ने जमकर हंगामा किया। मंदिर के गर्भगृह में घुसकर गईं। जबरन पुजार से चंवर छुड़ा लिया। लोगों ने हंगामा मचाया तो पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने महारानी को बाहर निकाला।

जुगलकिशोर मंदिर में पन्ना महारानी का हंगामा

पन्ना। घटना रात 12 बजे  की है। रात में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शुरू कार्यक्रम के दौरान महारानी जितेश्वरी देवी आरती के बीच से उठीं। गर्भगृह में जाकर पुजारी से चंवर छुड़ा लिया। फिर भक्तों की तरफ देखकर गलत तरीके से चंवर डुलाने लगीं। श्रद्धालुओं ने उन्हें गर्भगृह से बाहर करने की आवाज लगाई। पुजारी और वहां मौजूद लोगों ने जितेश्वरी देवी को गर्भगृह से बाहर करने की कोशिश की। इस दौरान वह गिर गईं। पुलिस की मदद से उन्हें घसीटकर बाहर किया गया। महारानी ने पुलिस से भी अभद्रता की। पूजन में विघ्न के कारण पुजारी ने आरती बीच में ही रोक दी, जिससे भक्तों में आक्रोश है, उन्होंने पन्ना के इतिहास में इसे सबसे निंदनीय घटना बताया है। मंदिर समिति के प्रबंधक संतोष कुमार तिवारी ने पुलिस को बताया कि महारानी शराब के नशे में थीं। पन्ना कोतवाली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। महारानी का कहना है कि मंदिर के मुसद्दी और पुजारी ने झूठे आरोप लगाए हैं। राज परिवार के अधिकारों का हनन किया जा रहा है।
मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई करेंगे

एसपी: पन्ना एसपी सांई कृष्ण एस थोटा ने बताया कि मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान कमेटी के किसी सदस्य ने जितेश्वरी देवी को बुलाया था। पन्ना राजघराने के 19वें वारिस महाराजा राघवेंद्र सिंह जूदेव का इसी वर्ष जनवरी में निधन हो गया था। इसके बाद राजघराने की परंपराओं को निभाने की जिम्मेदारी उनके बेटे छत्रसाल द्वितीय को सौंपी गई। जन्मोत्सव पर मंदिर में चंवर डुलाने की परंपरा उनके द्वारा ही की जानी थी। किसी कारणवश वे मंदिर नहीं आ पाए। उनकी मां जितेश्वरी देवी मंदिर पहुंचीं और हंगामा कर दिया। मामले में जांच कर वैधानिक कार्रवाई करेंगे।