रीवा के साथ 11 रेलवे स्टेशन में शुरू हुआ पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम, अब ट्रेस कर सकेंगे

रेलवे ने नई व्यवस्था की शुरुआत की है। यह व्यवस्था रेलवे में बुक पार्सल को लेकर की गई है। रेलवे ने पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत की है। इस सुविधा से अब ग्राहक अपना पार्सल ट्रेस कर सकेगा। वह आनलाइन यह जान सकेगा कि कहां पार्सल पहुंचा है।

रीवा के साथ 11 रेलवे स्टेशन में शुरू हुआ पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम, अब ट्रेस कर सकेंगे
file photo

रीवा। रीवा रेलवे स्टेशन में पार्सल लदान और उतराव को लेकर अक्सर ही कर्मचारियों और ग्राहकों में झगड़े होते रहते हैं। इन झगड़ों की शिकायतों को समाप्त करने रेल प्रशासन ने पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम शुरू किया है। पश्चिम मध्य रेलवे अंतर्गत कम्प्यूटरीकृत पार्सल प्रबंधन प्रणाली रीवा रेलवे स्टेशन में शुरू हो गया है। पमरे जबलपुर मंडल के कटनी व सतना स्टेशन में भी यह सुविधा आरम्भ की गई है। इस नई प्रणाली में पार्सल का वजन इलेक्ट्रॉनिक तुलाई मशीन के जरिये सीधे कम्प्यूटर से होगा। साथ ही प्रत्येक पार्सल को एक बार कोड दिया जायेगा। इस बार कोड के जरिये ग्राहक अपने पार्सल को टे्रस कर सकेंगे। पार्सल भेजने के लिए एक ही खिड़की से बुकिंग और नगदी का भ्ुागतान ग्राहक कर पायेंगे। नई प्रणाली के जरिये जो पर्ची पहले कटेगी, उनके पार्सल का लदान पहले होगा। इस कार्य की निगरानी में भी अब पारदर्शिता आयेगी।  रेल प्रशासन का मानना है कि इस नई व्यवस्था से लदान से संबंधित भ्रष्टाचार सहित अन्य शिकायतों में कमी आयेगी। इसके अतिरिक्त ग्राहकों की शिकायतों का समाधान करने में भी इस नई तकनीकी से मदद मिलेगी। बताया गया कि पार्सल बुक करते ही संबंधित ग्राहक के मोबाइल पर संदेश पहुंच जायेगा और पार्सल गंतव्य में पहुंचने का संदेश भी ग्राहक को मोबाइल पर भेज दिया जायेगा। रेल प्रशासन ने पार्सल यातायात में वृद्धि कर पार्सल आय को बढ़ाने तथा ग्राहकों को संतुष्ट कर रेलवे की छवि सुधारने यह व्यवस्था बनाई है।