अभिभावकों का इंतजार खत्म, सीएम राइज में प्रवेश की गाइड लाइन जारी

सीएम राइज स्कूल में अपने बच्चों का प्रवेश कराने के लिए इंतजार करने वाले अभिभावकों का इंतजार अब खत्म हो गया है। लोक शिक्षण ने प्रवेश संबंधी गाइड लाइन जारी कर दी है। 16 मार्च से स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

अभिभावकों का इंतजार खत्म, सीएम राइज में प्रवेश की गाइड लाइन जारी

16 मार्च से शुरू हो जाएगी प्रवेश प्रक्रिया
1 अप्रैल से नया सत्र शुरू करने के हैं आदेश
रीवा। ज्ञात हो कि मप्र में प्राइवेट स्कूलों का टक्कर देने के लिए नई योजना लागू की गई। इस योजना का नाम सीएम राइज रखा गया। इसके तहत सभी जिलों में सीएम राइज स्कूलों का चयन किया गया। यहां परीक्षा के माध्यम से योग्य शिक्षकों को पदस्थ किया गया। सभी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम के लिए चयनित किया गया है। इनमें प्राइवेट स्कूलों की तरह की सारी व्यवस्थाएं की जा रही है। रीवा में करीब एक दर्जन सीएम राइज स्कूलें चिन्हित की गई है। इनके लिए नए भवन का भी निर्माण किया जा रहा है। आने वाले समय में यहां प्राइवेट स्कूलों की तरह की सारी सुविधाएं सीएम राइज स्कूलों में मिलेगी। बसें चलेंगी और प्रोजेक्टर में पढ़ाई होगी। करोड़ों रुपए के बजट से नया भवन बनाया जा रहा है। रीवा शहर में पीके स्कूल सीएम राइज के लिए चयनित है। यहां भी करीब 40 करोड़ की लागत से नया भवन बन रहा है। इन स्कूलों में प्रवेश के लिए लोक शिक्षण संचालनालय से गाइड लाइन जारी कर दी गई है। केजी वन या प्राथमिक कक्षा में इन स्कूलों में प्रवेश 16 मार्च से शुरू कर दिया जाएगा।
28 तक प्रवेश सूची जारी करनी होगी
लोक शिक्षण संचालनालय ने 16 मार्च से प्रवेश प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। इसके पहले 15 मार्च को प्राचार्य माध्यमवार कक्षावार आंकलन कर रिक्त स्थानों की सीएम राइज विशर्म में प्रविष्टि करेंगे। इसके बाद 16 से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। सीएम राइज में आवेदन 16 से 23 मार्च तक मिलेंगे। इसके बाद 28 मार्च को प्रवेश सूची जारी की जाएगी। 6 अप्रैल तक फार्म भरवाना और अभिलेख प्राप्त कराना, शुल्क जमा कराने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 1 अप्रैल 2024 से नए सत्र में कक्षाओं का अध्यापन प्रारंभ कर दिया जाएगा। लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी किया है कि कक्षा 6 और 9 में एंकर विद्यालय एवं इसके कैम्पस विद्यालय के विद्यार्थियों का प्रवेश पूर्ण होने के बाद ही रिक्त स्थानों का आंकलन और अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। सीएम राइज स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों और गैर शिक्षकीय स्टाफ के बच्चों को उसी विद्यालय में सीधे प्रवेश दिया जाएगा। इन्हें लॉटरी सिस्टम से राहत दी जाएगी।