पेरिस ओलंपिक: मनु भाकर का डबल कमाल, भारत के लिए जीता दूसरा मेडल
पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने डबल धमाका कर दिया। 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इंवेंट में सरबजोत के साथ ब्रांज मेडल जीत लिया है। इसके पहले रविवार को मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में ब्रांज मेडिकल जीता था।
पेरिस। भारतीय जोड़ी मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलिंपिक में इतिहास रच दिया है। मनु और सरबजोत ने शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। भारत के शूटरों ने ली वोन्हो और ओह ये जिन की कोरियाई जोड़ी को हराया। इससे पहले रविवार को मनु भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद ओलिंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनी थी, जबकि अब वह एक ही ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। भारतीय स्टार जोड़ी ने साउथ कोरिया की ली ओन्हो और ओह ये जिन की जोड़ी को 16-10 के बड़े अंतर से हराया। यह भारत के लिए ऐतिहासिक पल है। शूटिंग में इससे पहले किसी शूटर ने दो मेडल नहीं जीते थे, लेकिन मनु ने कमाल कर दिया है। इस तरह से मनु भाकर आजादी के बाद एक ही ओलिंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गई हैं। अभी मनु 25 मीटर इवेंट में भी मेडल की दावेदारी पेश करेंगी। उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश मूल के भारतीय खिलाड़ी नॉर्मन प्रिचार्ड ने 1900 ओलिंपिक में 200 मीटर फर्राटा और 200 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीते थे, लेकिन वह उपलब्धि आजादी से पहले की थी। पदक जीतने के बाद सरबजोत सिंह ने बताया कि यह गौरव का पल है। हम खुश हैं, लेकिन यह मुश्किल फाइट थी। दूसरी ओर मनु की तो मनोकामना पूरी हो गई है। उनकी खुशी देखते बन रही थी।
पीएम मोदी नेदी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक खेलों में निशानेबाजी की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर भारतीय निशानेबाजों मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई देते हुए उनके टीमवर्क की सराहना की। मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि हमारे निशानेबाजों ने हमें गौरवान्वित करना जारी रखा है। दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क दिखाया है। भारत बेहद खुश है।