यात्रीगण कृपया ध्यान दें, बिलासपुर व चिरमिरी Train आज से नहीं चलेगी
रीवा से चलने वाली बिलासपुर और चिरमिरी ट्रेन आज से नहीं चलेंगी। कटनी में नान इंटर लाकिंग कार्य के कारण करीब 30 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसमें रीवा बिलासपुर और रीवा चिरमिरी ट्रेन भी शामिल हैं। यह दोनों ट्रेंने 4 अक्टूबर तक बंद रहेंगी।
कटनी जंक्शन यार्ड में 4 तक होगा नॉन-इंटर इंटरलॉकिंग कार्य
रीवा। रीवा से बिलासपुर व चिरमिरी को जाने वाली ट्रेन आगामी 21 सितम्बर से पुन: रद्द रहेगी। रीवा से चलने वाली इन दोनों यात्री ट्रेन का संचालन 21 से 4 अक्टूबर तक नहीं होगा। उक्त अवधि में कटनी जंक्शन यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य होगा, जिसके चलते रीवा-बिलासपुर व चिरमिरी ट्रेन समेत कई अन्य यात्री ट्रेन को रद्द किया गया है। इस बाबत पश्चिम मध्य रेलवे ने सूचना जारी की है। गौरतलब है कि विगत माह 3 से 25 अगस्त तक रीवा रेलवे स्टेशन में प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग व नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य हुआ था, जिसके चलते रीवा आने-जाने वाली 8 यात्री टे्रन निरस्त थीं। इनमें रीवा-बिलासपुर व चिरमिरी टे्रन भी शामिल रहीं। तब 26 अगस्त से रीवा स्टेशन में ट्रेन का आवागमन बहाल हुआ था। इसके पश्चात 31 अगस्त से 8 सितम्बर तक पुन: इन दोनों ट्रेन का संचालन रद्द किया गया, तब बिलासपुर रेल मंडल में इंटरलॉकिंग का कार्य हुआ। अभी 9 सितम्बर से ही दोनों टे्रन का संचालन आरम्भ हुआ था कि अब एक बार फिर इन्हीं कारणों से टे्रन के संचालन की स्थिति बन रही है। बार-बार इस प्रकार ट्रेन को स्थगित करने से यात्रियों की परेशानी बढ़ रही है।
केवडिय़ा ट्रेन के संचालन में आंशिक परिवर्तन
वहीं, भारी वर्षा के चलते रीवा से केवडिय़ा एकता नगर को जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन के संचालन में आंशिक परिवर्तन किया गया है। पमरे ने जारी सूचना में बताया कि दिनांक 22-23 सितम्बर को उक्त ट्रेन का संचालन रीवा से बड़ोदरा स्टेशन के मध्य होगा। इसके उपरांत अगले सप्ताह से स्थिति ठीक होने पर ट्रेन पुन: पूर्व निर्धारित मार्ग पर चलेगी।